Akshay Kumar Haiwaan Shooting: अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म हैवान की शूटिंग शनिवार को शुरू की। डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ वाली इस मूवी में उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में हैं। अक्षय ने मुहूर्त शॉट का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

Akshay Kumar Haiwaan Shooting Update: अक्षय कुमार ने 2025 में अपनी 3 फिल्में स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 से धमाका किया। अब उन्होंने अपनी नई फिल्म हैवान को लेकर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि फिल्म हैवान की शूटिंग शनिवार से शुरू हो गई है। डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हम सब ही हैं थोड़े से शैतान, कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। आज से #Haiwaan की शूटिंग मेरे सबसे पसंदीदा कैप्टन @priyadarshan.official सर के साथ शुरू हो रही है।

18 साल बाद सैफ अली खान के साथ दिखेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार फिल्म हैवान की शूटिंग से जुड़ा वीडियो शेयर कर ये भी बताया कि करीब 18 साल बाद सैफ अली खान के साथ दोबारा काम करना उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शन्स और द स्पेन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। अक्षय द्वारा शेयर किए वीडियो में वे सैफ और प्रियदर्शन के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे संत लिखी टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं और उन्होंने सैफ के मजे लेते हुए कहा- मैं संत हू्ं और सैफ डेविल हैं। वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। बसंत खिलाड़ी नाम के यूजर ने लिखा- लंबे समय के बाद आखिरकार खिलाड़ी और अनाड़ी साथ में। नितिन नाम के यूजर ने लिखा- एक खिलाड़ी एक अनाड़ी पड़ेंगे सब पर भारी। अक्षु शर्मा नाम की यूजर ने लिखा- सर जी आपको आमने-सामने देखने की इच्छा है, आप हमेशा से मेरे पसंदीदा है। विजय राजपूत नाम के यूजर ने लिखा- खिलाड़ी-अनाड़ी मिल गए। इसी तरह ने कुछ ने फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर कहा तो कुछ ने लिखा कि वे फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Govinda 12 साल से तरस रहे एक हिट को, 20 फिल्मों में किया काम-सभी डिजास्टर

किस फिल्म में अक्षय-सैफ आखिरी बार साथ दिखे थे

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान आखिरी बार 2008 में आई फिल्म टशन में साथ नजर आए थे। इसमें करीना कपूर लीड एक्ट्रेस थी और उनकी जोड़ी अक्षय के साथ बनी थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही। अक्षय-सैफ पहली बार 1994 में आई फिल्म ये दिल्लगी में साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, तू चोर मैं सिपाही, कीमत और आरजू जैसी फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की साथ वाली फिल्म हैवान 2026 में रिलीज होगी।