Govinda 12 साल से तरस रहे एक हिट को, 20 फिल्मों में किया काम-सभी डिजास्टर
Govinda Bollywood Career: गोविंदा की जिंदगी में खलबली मची हुई है। खबरों की मानें तो पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की मांग की है और कहा जा रहा कि फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल किया है। इसी बीच आपको गोविंदा के बीते 12 साल के करियर के बारे में बता रहे हैं।

गोविंदा का फिल्मी करियर
गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो नंबर वन के नाम से फेमस रहे हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। हालांकि, बीते 12 सालों से वे एक हिट को तरस रहे हैं। उन्होंने इस दौरान तकरीबन 20 फिल्मों में काम किया और ये सारी की सारी डिजास्टर साबित हुईं।
2007 के बाद गोविंदा की सभी फिल्म रही फ्लॉप
गोविंदा की 2007 में आई फिल्म पार्टनर हिट रही थी। इसमें उनके साथ सलमान खान, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। डायरेक्टर डेविड धवन की इस फिल्म का बजट 28 करोड़ था और इसने 100.91 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद उनकी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई सभी फ्लॉप रही।
2008 से गोविंदा बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप
गोविंदा 2008 से कोई भी हिट मूवी नहीं दे पाए। 2008 में वे हमसे है जहान और मनी है तो हनी है में नजर आए। ये दोनों ही फिल्में डिजास्टर रही। 2009 में वे चल चला चल, लाइफ पार्टनर, डू नॉट डिस्टर्ब जैसी फिल्मों में दिखे पर इसमें से भी कोई मूवी हिट नहीं हुई।
गोविंदा की फिल्में लगातार हुईं फ्लॉप
2010 में गोविंदा रावन, 2011 में नॉटी एट 40 और लूट, 2012 में दिल्ली सफारी, 2013 में दीवाना मैं दीवाना, 2014 में किल दिल, हैप्पी एंडिंग जैसी फिल्मों में दिखें। फिर वे हे ब्रो, आ गया हीरो, फ्राइडे में नजर आए। उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई रंगीला राजा थी, जो डिजास्टर रही।
2019 के बाद स्क्रीन से गायब गोविंदा
गोविंदा 2019 के बाद किसी भी मूवी में नजर नहीं आए। बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक में की थी। उन्होंने पहली फिल्म लव 86 साइन की थी, लेकिन रिलीज पहले इल्जाम हुई थी। इसके बाद वे लगातार फिल्मों में एक्टिव रहे और एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। डायरेक्टर डेविड धवन के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही। उन्होंने अपने करियर में 130 फिल्मों में काम किया है।