क्या गोविंदा की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल में साथ नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ-सारा अली खान?

Published : Sep 14, 2023, 12:49 PM IST
Tiger Shroff-Sara Ali Khan In Hero No 1 Sequel

सार

Tiger Shroff-Sara Ali Khan In Hero No 1 Sequel. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदी की ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो न.1 की सीक्वल बनने जा रहा है और इसमें टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान लीड रोल में होंगे। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों का सीक्वल बनाने का ट्रेंड कुछ सालों से शुरू हुआ है। कई सीक्वल फिल्में हिट रही तो कई सुपरफ्लॉप साबित हुईं। अब इसी कड़ी एक और फिल्म के सीक्वल को लेकर खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1997 में आई गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो नं. 1 (Hero No. 1) के सीक्वल की प्लानिंग चल रही है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) लीड रोल में नजर आ सकती है। खबर है कि मेकर्स फिल्म में फ्रेश जोड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे है और ऐसे में टाइगर-सारा का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ब्लॉकबस्टर थी गोविंदा की फिल्म हीरो न.1

आपको बता दें कि गोविंदा की फिल्म फिल्म हीरो न.1 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। डेविड धवन की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था। फिल्म एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा थी, जिसे दर्शकों द्वारा जबरदस्त पसंद किया गया। फिल्म में गोविंदा-करिश्मा कपूर के अलावा कादर खान, परेश रावल, सतीश शाह, अनिल धवन, टीकू तलसानिया, राकेश बेदी लीड रोल में थे। फिल्म को करीब 6 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

टाइगर श्रॉफ-सारा अली खान का वर्कफ्रंट

बात टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बता करें तो वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। 350 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और ये 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा वे फिल्म गणपथ में भी दिखाई देंगे, इसमें उनके साथ कृति सेनन है। वहीं, सारा अली खान की बात करें तो इस साल आई उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके ठीकठाक रही। उनकी अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों और ऐ वतन मेरे वतन हैं।

 

ये भी पढ़ें...

इस दिन शादी करेगी आमिर खान की बेटी आयरा, यहां होंगी वेडिंग सेरेमनी

Hindi Diwas: वो 8 बॉलीवुड हसीनाएं जो नहीं बोल पाती ढंग से हिंदी

कौन है ये एक्टर जो HIT होने के बाद भी डेब्यू फिल्म को मानता है अभिशाप

कौन है ये हसीना जिसकी फीस में हुआ घपला, बड़े बैनर ने भी नहीं दिया काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े