गोविंदा-सुनीता का तलाक: एक्टर के वकील ने बताया आखिर क्या है असली मामला?

Published : Feb 27, 2025, 08:13 AM IST
Govinda House Photos

सार

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की ख़बरों के बीच उनके वकील का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस स्टेटमेंट में यह साफ़ किया है कि कपल के बीच असली मुद्दा क्या है। 

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक का मामला मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दावा किया जा रहा है कि उनकी 37 साल की शादी में दरार आ गई है और वे एक-दूसरे से अलग होने के लिए आधिकारिक तौर पर तलाक ले रहे हैं। अब हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर गोविंदा के वकील और उनके फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने एक बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि आखिर यह पूरा मामला है क्या और कैसे एक्टर और उनकी पत्नी के तलाक की बात सामने आई है। जानिए गोविंदा के वकील ने क्या कुछ कहा ...

गोविंदा के वकील ने बताई उनके तलाक की सच्चाई

ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा और सुनीता के बीच 6 महीने पहले मतभेद था और उनके बीच तलाक जैसी बात होने लगी थी। उनके मुताबिक़ वक्त फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाथी। हालांकि, कपल ने अब मुद्दा सुलझा लिया है। बकौल बिंदल, "हम नए साल पर पशुपति नाथ मंदिर में पूजा करने नेपाल साथ गए थे। अब सबकुछ ठीक है। कपल के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं। लेकिन वे स्ट्रॉन्ग होते जा रहे हैं और हमेशा साथ रहेंगे।"

यह भी पढ़ें : कैसे अपने ही मामा के साढू भाई बने गोविंदा? एक डर से सालों तक छुपाते रहे शादी की बात

गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की ख़बरें क्यों?

बिंदल ने यह दावा भी किया कि सोशल मीडिया पर सुनीता के कुछ बयानों को गोविंदा और उनके बीच दरार के तौर पर देखा गया और लोगों ने अपना निष्कर्ष निकाल लिया। वे कहते हैं, "जैसे कि जब सुनीता ने कहा कि 'मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा था कि वे उनके जैसा बेटा चाहती थीं। या फिर जब उन्होंने कहा कि 'वे (गोविंदा) अपने वैलेंटाइन के साथ थे' तो इसका मतलब यह था कि वे काम पर थे। यह दुभाग्यपूर्ण है कि लोग सिर्फ निगेटिविटी बातें कर रहे हैं, जबकि कपल साथ है और मैं यह निश्चिततौर पर कह सकता हूं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। तलाक नहीं हो रहा है।"

यह भी पढ़ें : इन 4 फिल्मों में नज़र आएंगे गोविंदा, एक रोल ऐसा कि सुनकर आ जाएगी हंसी!

गोविंदा और सुनीता के बीच इश्यूज इसलिए भी?

बिंदल ने ई-टाइम्स से एक बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि गोविंदा और सुनीता के बीच इश्यूज उनके कुछ फैमिली मेंबर्स की बयानबाजी की वजह से हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं हैं। उनके मुताबिक़, गोविंदा अपनी फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसकी वजह से उनके ऑफिस में कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है

PREV

Recommended Stories

धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट
सलमान खान वेंचर्स का बड़ा ऐलान, तेलंगाना में बनाएंगे 10,000 करोड़ रुपए की टाउनशिप