हीरोइन बदली-नाम बदला, गोविंदा की भयानक हंसाने वाली वो फिल्म जिसका साउथ में भी बना रीमेक

Published : Jul 10, 2025, 10:53 AM IST

Govinda-Raveena Tandon Film Dulhe Raja: गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दूल्हे राजा की रिलीज की 27 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आपको इस जबरदस्त कॉमेडी फिल्म से जुड़े कुछ खास और मजेदार फैक्ट्स बताने जा रहे हैं।

PREV
110

डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा की ये फिल्म दूल्हे राजा 1998 में आई थी। फिल्म में गोविंदा, रवीना टंडन, कादर खान, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा, मोहनीश बहल, असरानी, गुड्डी मारुति, सुधीर लीड रोल में थे।

210

फिल्म दूल्हे राजा में गोविंदा और कादर खान की लाजवाब कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कॉमेडी से भरी पड़ी इस फिल्म का हर सीन हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने वाला था।

310

कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा और कादर खान की इस फिल्म का नाम दूल्हे राजा नहीं था। पहले इस फिल्म का नाम मेकर्स ने तू हसीन मैं जवान रखा था। हालांकि, आखिरी वक्त में फिल्म का टाइटल चेंज कर दिया गया।

410

गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा को लेकर एक फैक्ट ये भी है कि मूवी के लिए मेकर्स की पहली पसंद ममता कुलकर्णी थी। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। फिर फिल्म में रवीन टंडन की एंट्री हुई।

510

वैसे तो फिल्म दूल्हे राजा के सभी गाने हिट रहे, लेकिन गाना अंखियों से गोली मारे.. सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। इस गाने को इतना पसंद किया कि डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने इसी नाम से 2002 में एक फिल्म बना दी थी। इसमें भी गोविंदा, कादर खान और रवीना टंडन लीड रोल में थे।

610

फिल्म दूल्हे राजा को प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने 5 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जमकर गदर मचाया और 21.45 करोड़ का धांसू बिजनेस किया था।

710

गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसका साउथ में रीमेक भी बनाया गया। 2001 में फिल्म को कन्नड़ में शुक्रदेशे नाम से बनाया गया। इस फिल्म के डायरेक्टर विमल-कथिर थे। मूवी में जग्गेश, श्रीलक्ष्मी, दोड्डन्ना, कोमल कुमार, वेंकटेश, जयराम, कुल्ला अनंथु, मल्लिकार्जुन, सविराज लीड रोल में थे।

810

गोविंदा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन बताया जाता है कि दूल्हे राजा उनकी आखिरी सोलो हिट फिल्म कही जाती है।

910

फिल्म दूल्हे राजा के एक पोस्टर में गोविंदा को ढेर सारे चश्मे लगाए देखा गया था। बता दें कि उनका ये लुक पॉपुलर सिंगर जॉन लेनन से इंस्पायर्ड था। पोस्टर में उन्होंने 6 चश्मे पहन रखे थे।

1010

फिल्म दूल्हे राजा के लिए जॉनी लीवर को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वहीं, गोविंदा को बेस्ट एक्टर कॉमिक रोल के लिए जी सिने अवॉर्ड मिला था।

Read more Photos on

Recommended Stories