गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसका साउथ में रीमेक भी बनाया गया। 2001 में फिल्म को कन्नड़ में शुक्रदेशे नाम से बनाया गया। इस फिल्म के डायरेक्टर विमल-कथिर थे। मूवी में जग्गेश, श्रीलक्ष्मी, दोड्डन्ना, कोमल कुमार, वेंकटेश, जयराम, कुल्ला अनंथु, मल्लिकार्जुन, सविराज लीड रोल में थे।