गोली लगने के बाद गोविंदा ने शेयर की हेल्थ अपडेट, मामा से मिलने पहुंचीं कश्मीरा

एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उन्होंने खुद एक ऑडियो मैसेज जारी कर अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर गोविंदा 1 अक्टूबर की सुबह पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गए। उन्होंने बंदूक साफ करते समय गलती से अपने पैर में गोली मार ली। ऐसे में उन्हें तुरंत मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद अपने मामा ससुर को देखने के लिए कश्‍मीरा शाह अस्‍पताल पहुंचीं। हालांकि, इस दौरान गोविंदा के भांजे कृष्‍णा अभ‍िषेक ऑस्‍ट्रेलिया में होने की वजह से नहीं पहुंच पाए। वहीं इस हादसे के बाद अब गोविंदा ने खुद अपने चाहने वालों से अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

 

गोविंदा ने ऑडियो मैसेज किया जारी

गोविंदा ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर कहा, 'नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद, गुरु की कृपा के कारण, जो गोली लगी थी वो निकल गई है। गलती से गोली चल गई थी पर मैं अब खतरे से बाहर हूं। मैं यहां के डॉक्टर्स का धन्यवाद और आप सभी की प्रार्थना के लिए भी धन्यवाद देता हूं।'

गोविंदा की बेटी टीना ने इससे पहले उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था, ‘मैं अभी पापा के साथ ICU में हूं। मैं अभी ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन मैं आपको बता दूं कि पापा की तबीयत पहले से काफी बेहतर है। पापा को गोली लगने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफल रहा। डॉक्टर्स ने सारे टेस्ट कर लिए हैं, रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। पापा कम से कम 24 घंटे तक ICU में रहेंगे। 24 घंटे के बाद डॉक्टर्स तय करेंगे कि उन्हें ICU में रखा जाएगा या नहीं। वहां डॉक्टर लगातार पापा की निगरानी कर रहे हैं चिंता की कोई बात नहीं है।’

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें गोविंदा को सुबह कोलकाता जाना था, इस वजह से तैयार हो रहे थे। ऐसे में वो अपनी रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे। इस दौरान रिवॉल्वर अलमारी में रखते समय गलती से गिर गई। इस वजह से मिसफायर हो गया और उनके पैर में गोली लग गई।

और पढ़ें..

कौन है TV एक्टर जिसने 1 ही लड़की को 2 बार किया प्रपोज फिर भी प्यार में मिला धोखा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts