गोविदा vs मिथुन: 36 बंगले+ कॉटेज, 116 विदेशी कुत्ते, संपति में 250 CR का अंतर

Published : May 13, 2025, 08:18 PM ISTUpdated : May 13, 2025, 11:19 PM IST

गोविंदा और मिथुन, दोनों 80-90 के दशक के डांसिंग स्टार, लेकिन किसने दी ज़्यादा हिट फिल्में? जानिए उनकी संपत्ति और करियर का पूरा लेखा-जोखा।

PREV
117

govinda vs mithun : गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती की इमेज डांसिंग स्टार की है। 80-90 के दशक में उनके गाने ही शादी, बारात और इवेंट में बजाए जाते थे, इसपर खूब डांस परफॉरमेंस दी जाती थी। यहां दोनों की हिट फिल्में,संपत्ति, करियर की डिटेल शेयर कर रहे हैं।

217

मिथुन जब डांसिंग स्टार के तौर पर पहचान बना चुके थे, इसके बाद उन्हें चुनौती देने गोविंदा की एंट्री हुई। वे अपने एनर्जेटिक और सिंपल डांस स्टाइल के जरिए बहुत तेजी से पॉप्युलर हो गए। उन्होंने हत्या फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी।

317

गोविंदा को हिट कराने और फिल्म मेकर की पसंद बनाने में उनकी डांसिंग स्टाइल ही सबसे इम्पोर्टेन्ट मानी जाती है। यहां हम उनकी वो फिल्में को बारे में आपको बता रहे जिनके गाने सुपरहिट हुए हैं।

417

गोविंदा के गाने डांस बेस्ड ही हैं, लेकिन उनकी 30 से 35 फिल्में ऐसी हैं, जो एक्टर के डांस और गाने की वजह से हिट हुईं।

517

इल्ज़ाम (1986): "मैं डिस्को डांसर", आंखें (1993), "अंगना में बाबा", राजा बाबू (1994): "मैं तो रस्ते से जा रहा था" और "पक चिक पक" में बेहतरीन डांस। कुली नं 1 (1995), "हुस्न है सुहाना" और "मैं तो रानी" में आइकॉनिक डांस । हीरो नं 1 (1997) "सोना कितना सोना है"। बड़े मियां छोटे मियां (1998)"किसी डिस्को में जायें" और "मखना" हुए सुपरहिट।

617

हसीना मान जाएगी (1999) "व्हाट इस मोबाइल नंबर", पार्टनर (2007) "दुपट्टा तेरा नौ रंग का", "सोणी दे नखरे" में गोविंदा का ने यादगार डांस परफॉरमेंस दी है।

717

गोविंदा की हिट मूवी: लव 86 (1986), हिट। इल्ज़ाम (1986) सुपरहिट। खुदगर्ज (1987) हिट। स्वर्ग (1990), सुपरहिट। हम (1991) ब्लॉकबस्टर। शोला और शबनम (1992) सुपरहिट। आंखें (1993) ब्लॉकबस्टर। राजा बाबू (1994) सुपरहिट। कुली नं 1 (1995) ब्लॉकबस्टर । साजन चले ससुराल (1996) सुपरहिट। हीरो नं 1 सुपरहिट । बड़े मियां छोटे मियां (1998) ब्लॉकबस्टर। पार्टनर (2007) हिट ।

817

गोविंदा ने 165 से ज्यादा मूवी में काम किया, इसमें 25-30 हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं। कॉमेडी, रोमांटिक फिल्मों में उन्होंने अपना असर छोड़ा है।

917

गोविंदा की अनुमानित नेट वर्थ 133-150 करोड़ रुपये (2024-2025 के अनुमान) बताई जाती है। वे एक मूवी के लिए 2-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। मुंबई के जुहू और मड आइलैंड में बंगला, गोरेगांव में फ्लैट, और रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट किया है।

1017

मिथुन की पहचान 80 के दशक में "डिस्को डांसर" की बन गई थी। उन्होंने डांस और एक्शन को मिलाकर एक नया ट्रेंड सेट किया।

1117

डिस्को डांसर (1982): "आई एम ए डिस्को डांसर" और "जिमी जिमी", सोवियत संघ समेत कई देशों में हिट हुआ था। कसम पैदा करने वाले की (1984): "जीना भी क्या है जीना" में का बेहतरीन डांस।  जैसे सुपरहिट गाने में मिथुन के स्टेप खूब वायरल हुए थे।

1217

डांस डांस (1987): "जिंदगी मेरी डांस डांस", "सुपर डांसर", प्रेम प्रतिज्ञा (1989): "नाच मेरी बुलबुल", प्यार का मंदिर (1988) "ओ मेरे सजना", गुंडा (1998): "लड़की को देखा"। चंदा और बिजली (1999), डांस सीक्वेंस। ये भी मिथुन के करियर के कुछ बेहतरीन डांसिंग सॉन्ग हैं। 

1317

80-90 के दशक की ज्यादातर मूवी में मिथुन का डांस को होता ही है। उनकी 25 के करीब फिल्मों को दर्शक उनका डांस और हिट गाने देखने के लिए बार-बार थिएटर जाते थे। इसमें डिस्को डांसर, दलाल और डांस डांस जैसी मूवी प्रमुख है।

1417

मिथुन चक्रवर्ती की हिट फिल्में

मिथुन ने हिंदी, बंगाली, और कई रीज़नल लैंग्वेज की फिल्मों में काम किया है। उन्होने मृगया (1976) से अपनी शुरुआत की थी, राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। सुरक्षा (1979) हिट। डिस्को डांसर (1982): ब्लॉकबस्टर। प्यार झुकता नहीं (1985) सुपरहिट । प्रेम प्रतिज्ञा (1989) हिट। अग्निपथ (1990), मिथुन को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।प्यार का देवता (1990) हिट। गोलमाल 3 (2010) सुपरहिट।

1517

मिथुन ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें 30 के करीब हिंदी फिल्में हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं। मिथुन ने बंगाली और बी-ग्रेड फिल्मों में भी किया है।

1617

 caknowledge ( नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में) के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ करीब 400 करोड़ है। मुंबई के मड आइलैंड (1.2 एकड़ ) जहां उनके देसी और विदेशी नस्ल के करीब 116  कुत्ते पाले गए हैं, रहते हैं। दूसरा बंगला बांद्रा में हैं। वे दोनों बंगलों में रहते हैं। 

1717

मिथुन चक्रवर्ती के ऑनरशिप में ऊटी के सबसे प्रतिष्ठित मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स हैं। तमिलनाडु के मसिनागुड़ी में उनके पासा 16 बंगले, कॉटेज हैं। वहीं मैसूर में 18 कॉटेज कई रेस्टोरेंट के मालिकाना हक उनके पास हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories