Gadar Ek Prem Katha में गोविंदा की इस वजह से नहीं थी दिलचस्पी, देखें सनी देओल के सिलेक्शन पर क्या बोले अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने गदर : एक प्रेम कथा ( Gadar: Ek Prem Katha ) के लिए गोविंदा को ऑफर देने अफवाहों पर रिएक्ट किया है । उन्होंने साफ किया इस मूवी के लिए सनी देओल ही उनकी पहली और आखिरी पसंद थे ।

 

Rupesh Sahu | Published : Aug 29, 2023 11:32 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । अनिल शर्मा ( Anil Sharma ) की गदर 2 ( Gadar 2 ) ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है । 2001 में भी गदर एक प्रेम कथा ( Gadar Ek Prem Katha ) को लेकर ऐसा ही जुनून देखा गया था । वहीं अब इसके सीक्वल में तारा सिंह अपने धांसू अंदाज में वापस लौट आए हैं।

अनिल शर्मा ने  बताई अपनी  च्वाइस

गदर 2 सुपरहिट हो चुकी हैं । वहीं इसके प्रीक्वल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। ये अफवाह एक बार फिर ज़ोर पकड़ रहीं है कि गदर -एक प्रेम कथा पहले गोविंदा को ऑफर की गई थी ।डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में गदर- एक प्रेमकथा के लिए गोविंदा को प्रपोज़ल देने की अफवाहों पर रिएक्ट किया है। अनिल शर्मा ने गदर एक प्रेमकथा गोविंदा को ऑफर किए जाने पर सफाई देते हुए कहा कि इस मूवी के लिए सनी देओल उनकी एकमात्र पसंद थे।

अनिल शर्मा ने गोविंदा को क्यों सुनाई थी गदर की कहानी

जब अनिल से पूछा गया कि क्या गदर के लिए गोविंदा उनकी पहली पसंद थे, तो उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी बयां की है। डायरेक्टर ने बताया कि वे उस समय गोविंदा के साथ महाराजा नाम की फिल्म बना रहे थे। एक दिन अचानक मेरे नए प्रोजेक्ट की चर्चा छिड़ गई थी ।  अनिल शर्मा ने बताया कि वे गोविंदा को बस अपनी फिल्म का प्लाट बता रहे थे, उन्होंन समझा कि मैं उन्हें अपनी फिल्म ऑफर कर रहा हूं। अनिल शर्मा गोविंदा को फिल्म की स्क्रिप्ट सुना चुके थे, लेकिन गोविंदा की इसमें को ई दिलचस्पी नहीं थी । उन्हें फिल्म में बहुत हिंदू- मुस्लिम नज़र आ रहा था। अनिल शर्मा ने बताया कि वे गोविंदा को पहले ही ये बता चुके थे, वे गदर के लिए सनी देओल को इस रोल के लिए फाइनल कर चुके हैं ।

गोविंदा ने जताई थी गदर - एक प्रेम कथा की कहानी सुनने की इच्छा  

गोविंदा की रिक्वेस्ट पर उन्हें इसकी कहानी सुनाई थी । उन्होंने ये भी कहा था कि वैसे भी मैं ये पिक्चर कर भी नहीं सकता हूं। क्योंकि इसमें इतना हिंदू-मुसलमान है। अनिल शर्मा ने कहा कि ये हमारी छोटी सी बातचीत थी। लेकिन शायद उनके मन में यह गलतफहमी बनी रही कि मैं उन्हें फिल्म ऑफर कर रहा हूं । लेकिन वह कोई बुरी पसंद नहीं थे, वह उस समय के सुपरस्टार थे लेकिन मेरे मन में मैं एक पंजाबी कदकाठी का हीरो था। वह केवल सनी देओल ही हो सकते थे।''

ये भी पढ़ें-

शिखर पहाड़िया के साथ जान्हवी कपूर ने आखिर कौन सी मन्नत मांगी, साल में दूसरी बार किए तिरूपति मंदिर के दर्शन

Share this article
click me!