RRKPK में धर्मेंद्र और शबाना के लिप लॉक सीन पर ईशा देओल ने किया रिएक्ट, कह दी यह बात

Published : Aug 29, 2023, 08:22 AM IST
Esha Deol

सार

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना के लिप लॉक सीन पर रिएक्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन हर कोई शॉक हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और शबाना द्वारा दिए किसिंग सीन पर भी रिएक्ट किया। ईशा ने कहा कि उन्हें बहुत शर्म महसूस हुई और उनके लिए यह सरप्राइज था क्योंकि उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था।

क्या बोल गईं ईशा देओल

ईशा ने बातचीत के दौरान कहा, 'नहीं, इस बारे में हमें कोई खबर नहीं थी। यह हमारे लिए भी सरप्राइज था और वे बहुत प्यारे थे। आखिर वो दोनों प्रोफेशनल एक्टर्स हैं।' वहीं हेमा मालिनी ने कहा था, 'क्यों नहीं करेंगे, बिल्कुल करेंगे, अगर यह अच्छा है, अगर यह फिल्म से जुड़ा है, तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं।'

शबाना आजमी ने कही थी यह बात

कुछ समय पहले इस लिप लॉक सीन के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा। जब हम किस करते हैं, तो लोग हंस रहे होते हैं और चियर कर रहे होते हैं। शूटिंग के दौरान यह कभी कोई मुद्दा नहीं था। यह सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है, लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत आदमी को किस नहीं करना चाहेगा?'

RRKPK ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था खूब धमाल

आपको बता दें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस में ने रिलीज के 12 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं फैंस भी इस फिल्म की जमकर तारीफ करते हैं। फिल्म में शबाना ने रानी की दादी की भूमिका निभाई है जबकि धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा की भूमिका निभाई है। इसमें धर्मेंद्र और शबाना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

'Dream Girl 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, पर अधूरी रह गईं आयुष्मान खुराना की यह ख्वाहिश

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?