सार

आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना का साल 2023 की शुरुआत में निधन हो गया था । वहीं अपनी फिल्म की रिलीज के बाद आय़ुष्मान बेहद इमोशनल हो गए । एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें पिता की याद आती है ।"काश मेरे पिता यह यह सक्सेस देखने के लिए यहां होते ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) की अवेटेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ( Dream Girl 2 ) 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी । फिल्म ने रिलीज के केवल तीन दिनों में अब तक 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, ये आयुष्मान खुराना की अब तक की रिलीज़ हुई सबसे अच्छी ओपनिंग है । राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित 'ड्रीम गर्ल 2', 2019 की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है।

आयुष्मान खुराना की अधूरी ख्वाहिश

आयुष्मान खुराना के पिता पी. खुराना (P. Khurana) का साल 2023 की शुरुआत में निधन हो गया था । वहीं अपनी फिल्म की रिलीज के बाद आय़ुष्मान बेहद इमोशनल हो गए । एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें पिता की याद आती है ।"काश मेरे पिता यह यह सक्सेस देखने के लिए यहां होते । ड्रीम गर्ल उनकी पसंदीदा फिल्म थी। उन्हें इस बात पर बहुत प्राउड था कि मैंने कुछ डिफरेंट करने की कोशिश की थी । मुझे याद है कि फिल्म देखते समय वह फूट-फूट कर रो पड़े थे । उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि फिल्म ज़बरदस्त सक्सेसफुल होगी। काश वह ड्रीम गर्ल 2 भी देख पाते।''

आयुष्मान के पिता थे उनके सबसे बड़े सपोटर्स

आयुष्मान ने कहा, "मुझे पता है कि उन्हें यह मूवी जरुर पसंद आती । मैं उन्हें फिर से पूरे दिल से खिलखिलाकर हंसते हुए देखना पसंद करूंगा । वह मेरे सबसे बड़े सपोटर्स थे ।  मुझ पर उनके अटूट भरोसे ने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं।" ”

'ड्रीम गर्ल 2' की स्टार कास्ट

'ड्रीम गर्ल 2' में परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव ( Paresh Rawal, Annu Kapoor, Rajpal Yadav), विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें- 

2 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से सिंगर अरमान मलिक ने की सगाई, जानिए कब होगी कपल की शादी

Watch Video: योगा क्लास के बाहर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस ने ऐसे ढाया कहर