'40 साल हो गए साथ...' गोविंदा की पत्नी सुनीता अब किस बात पर चिढ़ गईं?

Published : Jun 24, 2025, 08:19 PM IST
Govinda Wife Sunita Ahuja

सार

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने 'अवतार' फिल्म ऑफर होने के दावे पर सवाल उठाए। उन्होंने गोविंदा के फिल्मों में कम काम करने पर भी अपनी राय रखी और नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार जताया।

गोविंदा से ज्यादा आज कल उनकी पत्नी सुनीता आहूजा चर्चा में रहती हैं। खासकर तब से जब से मीडिया में यह दावा किया गया है कि उनके रिश्ते में दरार आ गई है, सुनीता गोविंदा पर कोई ना कोई बयान देकर सुर्खियां बटोर लेती हैं। अब उन्होंने हीरो नं. 1 के नाम से मशहूर एक्टर के उस दावे पर रिएक्शन दिया है, जिसके मुताबिक़, डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने उन्हें अपनी फिल्म 'अवतार' ऑफर की थी। सुनीता उर्फी जावेद को इंटरव्यू दे रही थीं। इसी दौरान उनसे इस बारे में पूछा गया था।

क्या गोविंदा करेंगे ‘द ट्रेटर्स’ जैसा रियलिटी शो?

जब उर्फी जावेद ने सुनीता से पूछा कि क्या गोविंदा 'द ट्रेटर्स' (रियलिटी शो, जिसके होस्ट करन जौहर हैं) शो करेंगे तो उन्होंने कहा, "गोविंदा पहले पिक्चर कर ले, वही काफी है। हम वेट कर रहे हैं कि पिचर कब करेगा वो?" यह कहते-कहते-सुनीता हंस पड़ीं।

क्या गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड फिल्म अवतार?

इंटरव्यू में उर्फी ने पूछा कि क्या गोविंदा को 'अवतार' फिल्म ऑफर हुई थी तो उन्होंने खीजते हुए कहा, "अरे यार मुझे नहीं पता कब ऑफर हुई। 40 साल तो मुझे हो गए गोविंदा के साथ। अवतार का डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कब आया? मुझे नहीं मालूम। हुई भी या नही? मुझे नहीं पता। मैं झूठ नहीं बोलती, ना चुगली करूंगी इधर, ना मैं किसी की साइड लूंगी। मैं झूठ का साथ नहीं दूंगी।"

गोविंदा फ़िल्में क्यों नहीं कर रहे?

जब उर्फी जावेद ने सुनीता से पूछा कि क्या वजह है कि गोविंदा फ़िल्में नहीं कर रहे हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा, “उनको अच्छे सब्जेक्ट्स नहीं मिल रहे या तो पता नहीं क्या सोच रहे हैं वो।”

गोविंदा की अपकमिंग फ़िल्में

पिछले साल जब गोविंदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे, तब उन्होंने दावा किया था कि वे तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इन फिल्मों पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। 

पिछली बार कब चर्चा में रहे गोविंदा-सुनीता?

गोविंदा हाल ही में उस वक्त चर्चा में रहे थे, जब  एक फ्लाइट से उनका वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे एक लड़की के कंधे पर सिर रखकर सोने का नाटक कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। वहीं, सुनीता सोशल मीडिया हैंडल पर नाम के आगे से सरनेम हटाने की वजह से सुर्खियां बटोर रही थीं।इससे उनके तलाक की ख़बरों को और हवा मिली थी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी