गोविंदा एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी पत्नी सुनीता ने तलाक की अर्जी लगा दी है। वैसे गोविंदा की किस्मत के सितारे बीते कुछ सालों से गर्दिश में हैं। जानिए उनकी 7 सबसे बकवास फिल्मों के बारे में...
पहलाज निहलानी की लिखी और सिकंदर भारती द्वारा निर्देशित यह फिल्म कहने को तो कॉमेडी है। लेकिन इसे देखकर आपकी चेहरे पर हंसी नहीं आएगी, बल्कि आप अपना सिर पकड़ लेंगे और कह उठेंगे, 'ये क्या बना दिया?' गोविंदा के साथ इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री की अहम् भूमिका है।
27
2.आ गया हीरो (2017)
IMDB रेटिंग: 2.3/10 स्टार
कमाई : 1.06 करोड़ रुपए
इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन दीपांकर सेनापति ने किया है। गोविंदा के साथ इस फिल्म में आशुतोष राणा, मुरली शर्मा, मिलिंद शिंदे और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म को सिर्फ 300 स्क्रीन मिली थीं। क्रिटिक्स और ऑडियंस ने फिल्म को सिरे से नकार दिया था।
37
3.दीवाना मैं दीवाना (2013)
IMDB रेटिंग : .2.6/10 स्टार
कमाई : 12 लाख रुपए
के.सी. बोकाड़िया ने इस रोमांटिक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन किया था। लेकिन ना इसमें रोमांस हैं, ना थ्रिल है और ना ही कॉमेडी। गोविंदा के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और कादर खान जैसे कलाकार इस फिल्म में नज़र आए थे। यह 1998 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'प्रियामुदन' की रीमेक थी और 2003 में बनकर तैयार हो गई थी। लेकिन रिलीज 10 साल की देरी से हुई थी।
47
4.नॉटी @40 (2011)
IMDB रेटिंग : 2.7/10 स्टार
कमाई : 4.12 करोड़ रुपए
जगमोहन मुंद्रा निर्देशित यह कॉमेडी इस कॉमेडी में गोविंदा के साथ युविका चौधरी, अनुपम खेर, संजय मिश्रा और शक्ति कपूर जैसे कलाकार नज़र आए।
57
5. अग्निचक्र (1997)
IMDB रेटिंग : 2.8/10 स्टार
कमाई : 55 लाख रुपए
यह एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अमित सूर्यवंशी ने किया है। गोविंदा के साथ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया और अनुपम खेर की भी अहम् भूमिका थी। इस फिल्म को ना क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ना ही दर्शकों ने इसे भाव दिया।
67
6. मनी है तो हनी है (2008)
IMDB रेटिंग : 2.9/10 स्टार
कमाई : 3.88 करोड़ रुपए
गणेश आचार्य ने इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन किया था। ज्यादातर क्रिटिक्स ने इसे 5 में से 1.5 स्टार से लेकर 2.5 स्टार तक दिए थे। फिल्म में गोविदा के साथ आफताब शिवदासानी, सेलिना जेटली और हंसिका मोटवानी जैसे कलाकार भी दिखे थे।
77
7.माहिर (1996)
IMDB रेटिंग : 3.2/10 स्टार
कमाई : 1.50 करोड़ रुपए
इस डिजास्टर फिल्म का निर्देशन लॉरेन्स डिसूजा ने किया था। गोविंदा के साथ हेमा मालिनी, फराह नाज़ और राज बब्बर जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखे थे।