Ahmedabad Plane Crash: इस फिल्म प्रोड्यूसर की हुई मौत, DNA कंफर्म

Published : Jun 21, 2025, 08:06 AM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 08:07 AM IST
gujarati filmmaker mahesh jirawala

सार

गुजराती फिल्मकार महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत की पुष्टि डीएनए टेस्ट से हुई। हादसे के बाद से लापता जीरावाला का जला हुआ स्कूटर और फोन घटनास्थल पर मिला था। परिवार ने मौत से इनकार किया था, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट पर शव स्वीकार किया।

Mahesh Jirawala died In Ahmedabad Plane Crash : गुजराती फिल्म मेकर महेश जीरावाला ( महेश कलावाडिया के नाम से भी जाना जाता है) की अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मौत की कंफर्मेशन डीएनए टेस्ट द्वारा उनके अवशेषों की पहचान के बाद हुई। घटनास्थल पर उनका जला हुआ स्कूटर और फ़ोन भी मिला है। हालांकि उनकी फैमिली ने शुरू में महेश के इस फ्लाइट हादसे में मौत से इंकार किया था। हालांकि परिवार ने फोरेंसिक कंफर्मेशन के बाद उनके शव को स्वीकार कर लिया। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं।

विमान हादसे के बाद से लापता थे महेश जीरावाला

गुजराती फिल्म मेकर महेश कलावाडिया, जिन्हें इंडस्ट्री में महेश जीरावाला के नाम से भी जाना जाता है, उनकी पहचान अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों में हुई है। प्लेन क्रेश के बाद से ही वो लापता बताए जा रहे थे। इस वजह से उनकी फैमिली से डीएनए सैंपल लिए गए थे।

विमान के मलबे के नीचे दबा मिल था स्कूटर

दिव्य भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीबाग में हादसे की जगह एक जला हुआ एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया, तफ्तीश में ये स्कूटर जीरावाला के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया है। उनके मोबाइल फोन पर आखिरी बार इसी इलाके से पिंग किया गया था, लेकिन इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था। जिससे घटनास्थल पर उनकी मौजूदगी का शुरुआती संदेह पैदा हुआ।

पत्नी और फैमिली ने मौत से किया था इंकार 

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद म्याजिक डायरेक्टर महेश कलावाडिया लापता थे। वहीं उनकी पत्नी ने कहा 'वह इस घटनास्थल से 700 मीटर दूर थे' हालांकि शुरुआती सबूतों से दुर्घटना में जीरावाला की शिकार होने का हिंट मिलता है, लेकिन उनके परिवार को इस संभावना से समझौता करने में कठिनाई हुई, अनिश्चितता के बीच उम्मीद कायम रही। पुलिस द्वारा फाइनल फोरेंसिक रिजल्ट जारी किए जाने के बाद ही - जिसमें एक कंफर्म डीएनए उनके फैमिली मेंबर से हुआ है। उनके स्कूटर के चेसिस नंबर की पहचान भी की गई है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी