6 PHOTOS:TV की बहू ने कभी बाथरूम तो कभी बेडरूम में दिखाईं ऐसी अदाएं कि लोग बोले- घटिया और बेशर्म

Published : Jan 22, 2023, 04:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी पर 'हमारी बहू सिल्क' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रीवा चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटोशूट शेयर किया है, जिसकी वजह से उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। स्लाइड्स में देखिए PHOTOS और इंटरनेट यूजर्स के कमेंट... 

PREV
16

एक्ट्रेस ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से किसी में बाथरूम में अपना जींस नीचे कर पोज दे रही हैं तो कहीं उन्हें बेडरूम में पोज देते हुए देखा जा सकता है। 

26

रीवा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "किसी की प्राइवेसी में ताकझांक करना बेहद तकलीफदेह बात है। बल्कि यह ठीक भी नहीं है। लेकिन जब सोमुशुभ्रो सरकार (फोटोग्राफर) ने सभी बाधाओं को तोड़ दिया। वे 'The Peep' नाम की सीरीज के साथ आए।"

36

रीवा ने आगे लिखा है, "मैंने उनके आइडिया को नापसंद करने की कोशिश की। लेकिन अल्टीमेटली, इससे प्यार हो गया। उम्मीद है कि आप लोग सीरीज को एन्जॉय करेंगे। इंट्रूडर और ऑसम लेंसमैन सोमशुभ्रो सरकार द्वारा कैप्चर किया गया।"

46

रीवा की तस्वीरें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "बेशर्म।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "क्या है ये?" एक यूजर का कमेंट है, "लगता है रात में मर्डर मूवी देखी थी।" एक यूजर ने लिखा है, "घटिया और बेशर्म।" एक यूजर का कमेंट है, "ये क्या देख रहा हूं मैं।"

56

एक रिपोर्ट की मानें तो 'द पीप' रीवा की अपकमिंग वेबसीरीज है, जिसमें वे लीड रोल निभा रही हैं। हालांकि, यह सीरीज कब आएगी, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

66

Recommended Stories