PHOTOS: एक गलती और मिस यूनिवर्स बनते बनते रह गईं महेश बाबू की पत्नी, आखिर क्या था वो सवाल

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर 50 साल की हो गई हैं। 22 जनवरी, 1972 को मुंबई में पैदा हुईं नम्रता शिरोडकर ने मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में कदम रखा था। उन्होंने कई ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा लिया।

Ganesh Mishra | Published : Jan 22, 2023 9:27 AM IST / Updated: Jan 22 2023, 02:59 PM IST

18

बता दें कि कॉम्पिटीशन के दौरान नम्रता शिरोडकर से पूछा गया कि क्या वो हमेशा के लिए जीना चाहेंगी? इस पर नम्रता ने जवाब देते हुए कहा- नहीं, वो हमेशा के लिए नहीं जीना चाहेंगी, क्योंकि कोई भी हमेशा के लिए नहीं जी सकता। 

28

नम्रता के इस जवाब से जज प्रभावित नहीं हो पाए और फाइनली नम्रता शिरोडकर इस कॉम्पिटीशन में छठे नंबर पर रहीं। मतलब मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज उनके सिर सजते-सजते रह गया। 

38

नम्रता शिरोडकर का 29 साल पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग भी उनके इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। कुछ लोगों का तो कहना है कि नम्रता का जवाब बिल्कुल बेवकूफी भरा था। 

48

बता दें कि नम्रता शिरोडकर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की बहन हैं। नम्रता ने 1998 में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से डेब्यू किया था। सलमान संग डेब्यू के बाद भी नम्रता का करियर कुछ खास नहीं चला। 

58

साल 2001 से 2004 के बीच उन्होंने 13 फिल्मों में काम किया, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं। फिल्मों में लगातार गिरते करियर ग्राफ के चलते नम्रता ने 10 फरवरी, 2005 को साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ शादी कर ली।

68

नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। 5 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि नम्रता के पति महेश बाबू उनसे उम्र में 3 साल छोटे हैं। 

78

नम्रता और महेश बाबू दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। उनके बेटे का नाम गौतम और बेटी का सितारा हैं। गौतम का जन्म 31 अगस्त, 2006 को हुआ था। वहीं 6 साल बाद 20 जुलाई, 2012 को नम्रता बेटी सितारा की मां बनीं। शादी के बाद अब नम्रता पति के साथ हैदराबाद में रहती हैं। 

88

नम्रता शिरोडकर ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिंदुस्तानी, कच्चे धागे, पुकार, 'वास्तव', अलबेला, तेरा मेरा साथ रहे, मसीहा, प्राण जाए पर शान न जाए, तहजीब, चरस, इंसाफ और 'LOC कारगिल' जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये भी देखें : 

7 PHOTO: बेटी की शादी के लिए खंडाला पहुंचे सुनील शेट्टी, नीला कुर्ता-सफेद पेंट में टशन दिखाते नजर आए अथिया के पापा

PHOTOS: भरी महफिल में इस एक्ट्रेस ने छुए रेखा के पैर, गांधी गोडसे की स्क्रीनिंग में इस अंदाज में पहुंची शाहरुख की एक्ट्रेस

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos