तीनों के खान सुपरस्टार के साथ किया काम
अनुष्का शर्मा उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने तीनों खान सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। इनमें से भी सबसे ज्यादा फ़िल्में उनकी शाहरुख़ खान के साथ आईं। वे SRK संग सुपरहिट 'रब ने बना दी जोड़ी', हिट 'जब तक है जान', सेमी हिट 'ऐ दिल है मुश्किल', फ्लॉप 'जब हैरी मेट सेजल' और डिजास्टर 'जीरो' में दिखीं। वहीं आमिर खान के खान के साथ वे 'पीके' और सलमान खान के साथ 'सुल्तान' में नजर आईं और दोनों फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।