दस
सलमान खान, संजय दत्त, रवीना टंडन और विनोद खन्ना जैसे स्टार्स के साथ शिल्पा शेट्टी 'दस' टाइटल वाली फिल्म कर रही थीं, जिसे मुकुल एस. आनंद निर्देशित कर रहे थे। हालांकि, डायरेक्टर की मौत के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। इसका गाना 'सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी' रिकॉर्ड होकर रिलीज भी हो गया था, जो सबसे पॉपुलर देशभक्ति गानों में शामिल है।