यामी गौतम स्टारर 'हक़' और रश्मिका मंदाना स्टारर 'द गर्लफ्रेंड' दोनों फ़िल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। दूसरे दिन दोनों की कमाई में जबरदस्त ग्रोथ हुई थी। लेकिन तीसरे दिन मामूली सी बढ़त से ही संतुष्ट होना पड़ा। जानिए फिल्मों ने कितनी कमाई की.…
यामी गौतम और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों से सही 'हक़' ने तीसरे दिन तकरीबन 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह दूसरे दिन हुई कमाई के मुकाबले महज 11.9 फीसदी ज्यादा है। जबकि दूसरे दिन इसने पहले दिन के मुकाबले 91.42 फीसदी ज्यादा कमाए थे।
25
'हक़' के तीनों दिन का कुल कलेक्ल्शन कितना हुआ?
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnlik.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'हक़' ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 3.35 करोड़ रुपए रही। जबकि तीसरे दिन फिल्म ने करीब 3.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीनों दिन का कुल कलेक्शन लगभग 8.85 करोड़ रुपए हो गया है।
35
'द गर्लफ्रेंड' का तीसरे दिन का कलेक्शन
रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी स्टारर 'द गर्लफ्रेंड' का हाल भी तीसरे दिन लगभग 'हक़' के जैसा ही रहा। इस फिल्म ने तकरीबन 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन रविवार को किया। यह दूसरे दिन यानी शनिवार के मुकाबले 17 फीसदी से ज्यादा है। जबकि दूसरे दिन इस फिल्म ने पहले दिन की तुलना में 96.15% ज्यादा रकम कमाई की थी।
45
'द गर्लफ्रेंड' का तीन दिन का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
'द गर्लफ्रेंड' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.3 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 96.15 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई लगभग 3 करोड़ रुपए रही। तीन दिन का फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 6.80 करोड़ रुपए हो गया है।
55
'हक़' या 'द गर्लफ्रेंड' दोनों में कौन-सी फिल्म का बजट ज्यादा
रिपोर्ट्स की मानें तो सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी 'हक़' का निर्माण लगभग 20-25 करोड़ रुपए में हुआ है और यह 'द गर्लफ्रेंड' के मुकाबले महंगी फिल्म है। राहुल रविन्द्रन के डायरेक्शन वाली 'द गर्लफ्रेंड' का बजट लगभग 15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।