औरत के नाम पर कलंक...बिना मेकअप दिखी हार्दिक की Ex-बीवी, लोग देने लगे गालियां

Published : Feb 17, 2025, 01:58 PM IST

हार्दिक पंड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक मुंबई में एक डेंटिस्ट के क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं। कैज़ुअल लुक में दिखीं नताशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस के मिले-जुले रिएक्शन।

PREV
19

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक्स-बीवी नताशा स्टेनकोविक सोमवार सुबह मुंबई में स्पॉट हुईं। इस मौके से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जो आप यहां देख सकते हैं...

29

दरअसल, 32 साल की नताशा स्टेनकोविक मुंबई के खार इलाके में किसी डेंटिस्ट के क्लिनिक पर गई थीं।

39

एक्ट्रेस ने इस दौरान मेकअप नहीं किया हुआ था।  हालांकि, अपने इस लुक में भी वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

49

नताशा ने इस दौरान व्हाइट पायजामा और मैचिंग स्लीवलेस टॉप पहना हुआ था। उनके एक हाथ में मोबाइल था और दूसरे हाथ में कॉफ़ी सिपर दिखाई दे रहा था।

59

नताशा स्टेनकोविक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और उन्हें देखकर हार्दिक पंड्या के फैन्स का पारा चढ़ गया है। हार्दिक पंड्या के फैंस नताशा के वायरल वीडियोज पर कमेंट कर उन्हें जमकर गालियां दे रहे हैं।

69

एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "धोखा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये औरत के नाम पर कलंक है।" एक यूजर ने लिखा है, "इनको इज्ज़त समय नहीं देना चाहिए।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझे बहुत जोर से गाली देने का मन हो रहा है।"

79

नताशा स्टेनकोविक ने 1 जनवरी 2020 को हार्दिक पंड्या से सगाई की और कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान 31 मई 2020 को उनकी शादी हो गई थी

89

शादी के 2 महीने बाद 30 जुलाई 2020 को नताशा और हार्दिक के बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। इसके तीन साल बाद 14 फ़रवरी 2023 को उन्होंने एक बार फिर शादी की, जिसकी रस्में उदयपुर में हुई थीं।

99

दूसरी बार शादी के तकरीबन डेढ़ साल बाद जुलाई 2024 में नताशा और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, वे बेटे अगस्त्य के लिए को-पैरेंट्स बने रहेंगे।

Recommended Stories