साहिल के मुताबिक़, वे मिलेना एलेक्जेंड्रा से मास्को, रूस में मिले थे। उन्होंने एक रेस्टोरेंट में अपनी मां के साथ खाना खा रही मिलेना को देखा था। एक मॉडलिंग प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने उनसे मुलाक़ात की थी। लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि वे अपने लिए पति, परिवार और बच्चे तलाश रही हैं। साहिल के मुताबिक़, उन्हें मिलेना की सादगी और ईमानदारी काफी पसंद आई और उन्होंने तुरंत ही उनसे कहा कि वे उनसे शादी करना चाहते हैं।