एक बेटे के पिता हार्दिक पंड्या दोबारा कर रहे शादी, जानें अब कौन बनेगी दुल्हन

Published : Feb 12, 2023, 08:38 PM ISTUpdated : Feb 12, 2023, 08:39 PM IST
Hardik Pandya Wedding

सार

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दोबारा शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे को किसी और से नहीं बल्कि अपनी ही पत्नी नताशा स्टानकोविक से एक बार फिर शादी करेंगे।

Hardik Pandya Natasha Stankovic Wedding again: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दोबारा शादी करने जा रहे हैं। वैसे, चिंता वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हार्दिक किसी और से नहीं बल्कि अपनी ही पत्नी नताशा स्टानकोविक से शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक और नताशा इस वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि कपल ने कोविड लॉकडाउन के दौरान 31 मई, 2020 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। शादी के दो महीने बाद ही नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।

हार्दिक-नताशा को थी ग्रैंड वेडिंग की ख्वाहिश :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक 14 फरवरी, 2023 को दोबारा उदयपुर में शादी करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक और नताशा कोरोना के समय धूमधाम से शादी नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब कपल ने एक भव्य शादी समारोह करने का फैसला किया है। दरअसल, उस वक्त कपल ने जल्दबाजी में कोर्ट कर ली थी। हालांकि, तभी से वो एक ग्रैंड वेडिंग करना चाह रहे थे।

13 फरवरी से शुरू होंगी शादी की रस्में :

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। उनकी शादी की रस्में 13 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक चलेंगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि हार्दिक और नताशा शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी भी करेंगे।

शादी में नताशा पहनेंगी डिजाइनर गाउन :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक की दुल्हनिया नताशा अपनी शादी में Dolce & Gabbana का व्हाइट गाउन पहनेंगी। बता दें कि मई, 2020 में जब नताशा की शादी हुई थी तो उस वक्त उन्होंने व्हाइट कलर का फ्लोरल-प्रिंटेड लहंगा पहना था, जिसे हरे ब्लाउज के साथ कम्प्लीट किया था। वहीं, हार्दिक आइवरी कलर के कुर्ता और व्हाइट पायजामे में नजर आए थे।

जनवरी, 2020 में क्रूज पर की थी सगाई :

हार्दिक-नताशा ने 1 जनवरी, 2020 को नए साल के मौके पर क्रूज में ही अपनी सगाई सेलिब्रेट की थी। इस दौरान हार्दिक ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें दोनों मुस्कुराते हुए पोज देते दिखे थे।

ये भी देखें : 

PHOTOS: बुरे बर्ताव के चलते फिर ट्रोल हुईं जया बच्चन, सोशल मीडिया पर लोगों ने की जमकर खिंचाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ