इन 6 फिल्मों में नजर आएंगे Bobby Deol, 2 तो साउथ की, 3 में बने खूंखार विलेन

एनिमल की सफलता के बाद बॉबी देओल की डिमांड बॉलीवुड और साउथ में बढ़ी है। जल्द ही वे 6 नई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे।

Bobby Deol Upcoming Movies. 2023 में आई फिल्म एनिमल से बॉबी देओल ने जमकर धमाका किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर खूब गदर मचाया था। इस फिल्म के बाद बॉबी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में आए। एनिमल में चाहे बॉबी को छोटा सा रोल था, लेकिन उनके काम की जमकर तारीफ हुई। इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार फिल्में ऑफर होने लगी। बॉबी को सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्में भी ऑफर हो रही है। आने वाले समय बॉबी तकरीबन 6 फिल्मों में नजर आएंगे। आइए, जानते हैं इनके बारे में...

Hari Hara Veera Mallu में बॉबी देओल

बॉबी देओल साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म Hari Hara Veera Mallu में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और एएम ज्योति कृष्णा हैं। 200 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म इसी महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में पवन कल्याण ने वीर मालू का रोल प्ले किया है तो बॉबी औरंगजेब बने हैं। इनके अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फखरी, नोरा फतेही लीड रोल में है। फिल्म 17वीं शताब्दी के मुगलकाल पर सेट हैं। तेलुगु में रिलीज हो रही ये फिल्म का पहला पार्ट हैं। इसके अलावा बॉबी साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन में भी नजर आएंगे। इसी साल रिलीज हो रही इस फिल्म के डायरेक्टर एच विनोथी है। फिल्म पूजा हेगड़े के साथ गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियामणि, ममिता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी सरथकुमार लीड रोल में हैं। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है।

Latest Videos

यशराज फिल्म्स की Alpha में बॉबी देओल

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स के तहत अगली फिल्म अल्फा आ रही है। शिव रवैल के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म आलिया भट्ट-शरवरी वाघ लीड रोल में है। वहीं, बॉबी देओल मूवी में खूंखार विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। अल्फा के अलावा बॉबी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में देओल खानदान की 3 पीढ़ी यानी धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और करन देओल नजर आएंगे। इस फिल्म को गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे।

इन फिल्मों में नजर आएंगे बॉबी देओल

रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं। फिलहाल का फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। इस मूवी में उनके साथ सान्या मल्होत्रा और सबा आजाद नजर आएंगे। इसी तरह बॉबी डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे