धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में 35 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 31 में दोनों ने एक दूसरे के लव इंटरेस्ट का रोल निभाया। इसमें से 20 फिल्म हिट रही थीं। इनके नाम-शराफत, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, अली बाबा और 40 चोर, बगावात आदि हैं।