Pankaj Dheer पंचतत्व में विलीन, PHOTO में देखें अंतिम संस्कार में कौन-कौन पहुंचा

Published : Oct 15, 2025, 07:11 PM IST

Salman Khan bids final farewell to Pankaj Dheer: फेमस टीवी और बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। मुंबई के पवन हंस क्रेमेटोरियम में संपन्न अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे ।

PREV
17

महाभारत में कर्ण के किरदार से पॉप्युलर हुए  पंकज धीर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 15 अक्टूबर 2025 को देहवसान हो गया। मुंबई के पवन हंस क्रेमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी यहां पहुंचे और अपने खास दोस्त को अंतिम विदाई। 

27

सलमान खान ने पंकज के बेटे निकेतन धीर और फैमिली को गले लगाकर सांत्वना दी। धीर को अंतिम विदाई देने के लिए टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी मौजूद थे।

37

टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने भी सीनियर एक्टर की मौत पर दुख जताते हुए अंतिम संस्कार में शिरकत की। वहीं सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान भी दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। 

47

महाभारत के को-एक्टर फिरोज खान, मुकेश ऋषि, सुरेंद्र पाल और इंडस्ट्रीज के कई सेलेब्स ने उन्हें अंतिम विदाई में पहुंचकर धीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें- 

Pankaj Dheer के पहले 6 सुपरस्टार ने गंवाई कैंसर से जान, कम उम्र में ही छोड़ी दुनिया

57

पंकज धीर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके बेटे निकेतन ने अपने पिता को कंधा दिया। इस दौरान वे इमोशनल हो गए, कुशाल टंडन समेत कई को-एक्टर अर्थी को सहारा देते दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें-

67

बीआर चोपड़ा के महाभारत में पंकज धीर ने कर्ण का किरदार निभाया था। ये सीरियल भारतीय टेलीविजन इतिहास में दूसरा सबसे हिट सीरियल है। उनका निभाया पात्र आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।

ये भी पढ़ें- 

Mahabharata ही नहीं फिल्मों में दिखा पंकज धीर का दमदार किरदार, यादगार है ये सीरियल

77

पंकज धीर ने सनम बेवफा में सलमान खान के चाचू का यादगार किरदार निभाया था । ये दोनों इस  फिल्म के बाद अच्छे दोस्त बन गए थे।  पंकज के निधन से सलमान को झटका लगा है। उन्होंने अनिकेतन से मिलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं हैं।  

Read more Photos on

Recommended Stories