Fashion Gala में दिखी हसीनाओं की कातिलाना अदाएं, SRK की बेटी सब पर भारी, देखें 8 PHOTOS

Published : Oct 15, 2025, 01:30 PM IST

डिजाइनर विक्रम फडनीस ने फैशन वर्ल्ड में 35 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर बीती शाम मुंबई में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के साथ फैशन की दुनिया से जुड़े अपने खास दोस्तों को भी शामिल किया। इवेंट की फोटोज वायरल हो रही हैं।

PREV
18
फैशन गाला में बॉलीवुड हसीनाएं

डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन गाला इवेंट में बॉलीवुड की हसीनाओं का कातिलाना अंदाज देखने को मिला। बिपाशा बसु, सुहाना खान, नताशा स्टेनकोविक इस मौके पर नजर आई। शाहरुख खान की बेटी ने अपनी अदाओं से पूरी महफिल लूट ली।

28
फ्लावर डिजाइन शेरवानी में सलमान खान

डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन इवेंट में सलमान खान ब्लैक फ्लावर डिजाइन की शेरवानी में नजर आए। इस दौरान उन्होंने रैम्प वॉक भी किया। उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें... बॉबी देओल ने एक नाम की 2 फिल्मों में किया काम, दोनों में से किस पर ज्यादा बरसे नोट?

38
पति के साथ सोनाक्षी सिन्हा

पति जहीर इकबाल के साथा सोनाक्षी सिन्हा भी डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन इवेंट में नजर आईं। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। 

48
तापसी पन्नू-सुष्मिता सेन का जलवा

डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन गाला में तापसी पन्नी और सुष्मिता सेन का जलवा देखने को मिला। दोनों ने ब्लैक जालीदार साड़ी कैरी कर रखी थी। दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

58
पत्नी के साथ रितेश देशमुख

रितेश देशमुख भी डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन इवेंट में शामिल हुए। उन्होंने पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पोज दिए। वहीं, दीया मिर्जा भी फ्लोरल चमकीले सूट में खूबसूरत दिख रही थीं। 

68
रिया चक्रवर्ती-हुमा कुरैशी का लुक

डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन गाला में रिया चक्रवर्ती गोल्डन शिमरी साड़ी में नजर आईं। वहीं, हुमा कुरैशी ने ब्लैक जरी वाली गोल्डन साड़ी कैरी की थी। दोनों ही एक्ट्रेस सुंदर दिख रही थीं।

78
पत्नी के साथ सुनील शेट्टी

करिश्मा तन्ना डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन इवेंट में ब्लैक चमकीली साड़ी में नजर आईं। वहीं, सुनील शेट्टी पत्नी माना के साथ स्पॉट हुए। कपल मैचिंग ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आया। 

88
जया बच्चन को संभालती दिखी नातिन और बेटी

डिजाइनर विक्रम फडनीस के फैशन इवेंट में कृति खरबांदा भी नजर आईं। वहीं, जया बच्चन को उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता बच्चन संभालती दिखीं।

ये भी पढ़ें... अजय देवगन की वो क्राइम थ्रिलर, जिसका क्लाइमैक्स इतना भयानक देखकर हिल जाएगा भेजा

Read more Photos on

Recommended Stories