- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉबी देओल ने एक नाम की 2 फिल्मों में किया काम, दोनों में से किस पर ज्यादा बरसे नोट?
बॉबी देओल ने एक नाम की 2 फिल्मों में किया काम, दोनों में से किस पर ज्यादा बरसे नोट?
बॉबी देओल 2023 में आई फिल्म एनिमल के बाद से लाइमलाइट में बने हुए हैं। एनिमल में चंद मिनट का रोल कर बॉबी ऐसे छाए कि उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर होने लगी। हाल ही में उन्होंने अपकमिंग फिल्म से अपना खूंखार लुक शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

बॉबी देओल ने शेयर किया पोस्टर
बॉबी देओल ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें वे ट्वीड जैकेटस मोटी फ्रेम वाला चश्मा और आंखों में गुस्सा लिए नजर आ रहे हैं। हालांकि, वे प्रोजेक्ट का खुलासा 19 अक्टूबर को करेंगे। फैन्स उनके लुक देखकर बेहद एक्साइटेड हैं।
बॉबी देओल का करियर
बॉबी देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया हैं। हालांकि, इनमें से हिट कम और फ्लॉप ज्यादा रही है। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। फिर इसी नाम से 2005 में एक ओर फिल्म बनी और इसमें भी बॉबी लीड रोल में थे। आइए, जानते हैं बॉबी की एक ही नाम दो फिल्मों के बारे में।
ये भी पढ़ें... बॉबी देओल की अगली फिल्म में 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला की एंट्री, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई सनसनी
1995 में आई बॉबी देओल की फिल्म बरसात
बॉबी देओल ने 1995 में आई फिल्म बरसात से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर धर्मेंद्र की इस रोमांटिक थ्रिलर में ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थी।
फिल्म बरसात का कलेक्शन
विजेयता फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म बरसात का बजट 8.25 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 34 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म के लिए बॉबी और ट्विंकल को बेस्ट डेब्यू का मेल और फीमेल एक्टर्स का अवॉर्ड मिला था।
10 साल बाद फिर बनी फिल्म बरसात
बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म के 10 साल बाद इसी नाम यानी बरसात नाम से 2005 में एक और फिल्म बनी। डायरेक्टर सुनील दर्शन की इस फिल्म में बॉबी के साथ प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। 10 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 19.56 करोड़ कमाए थे।
बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्में
बॉबी देओल की 2025 में 4 फिल्में डाकू महाराज, हाउसफुल 5, हरि हरा वीरा मल्लू और वॉर 2 आई। इसमें 2 फिल्म में उनका कैमियो था। उनकी अपकमिंग फिल्में बंदर, अल्फा और जना नायगन हैं।
ये भी पढ़ें... Bobby Deol फिर खूंखार विलेन बनकर लौट रहे! नए पोस्टर में दिखा खतरनाक अवतार