- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन की वो क्राइम थ्रिलर, जिसका क्लाइमैक्स इतना भयानक देखकर हिल जाएगा भेजा
अजय देवगन की वो क्राइम थ्रिलर, जिसका क्लाइमैक्स इतना भयानक देखकर हिल जाएगा भेजा
अजय देवगन-अक्षय खन्ना की फिल्म आक्रोश की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। इसे कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया था। हालांकि, ऑनर किलिंग पर बेस्ड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी।

अजय देवगन की फिल्म आक्रोश
अजय देवगन की 15 अक्टूबर 2010 को रिलीज हुई फिल्म आक्रोश का सब्जेक्ट ऑनर किलिंग था। ये मूवी भारत में होने वाली ऑनर किलिंग की घटनाओं से इन्पायर्ड थी और इसे 1964 में हुई चेनी, गुडमैन और श्वार्नर के मर्डर पर बेस्ड फिल्म मिसिसिपी बर्निंग का रीमेक कहा जाता है। ये फिल्म 1988 में आई थी।
फिल्म आक्रोश की कहानी
फिल्म आक्रोश की कहानी ऐसा ही कि इसमें सीबीआई के दो ऑफिसर प्रताप कुमार (अजय देवगन) और सिद्धांत चतुर्वेदी (अक्षय खन्ना) को तीन मेडिकल छात्रों के लापता होने की जांच के लिए भेजा जाते हैं। ये केस एक ऐसे गांव का होता है, जहां जातिवाद और ऑनर किलिंग हावी है।
ये भी पढ़ें... क्यों रिलीज नहीं हो रहा अजय देवगन की Drishyam 3 का टीजर? जानें कहां फंसा है पेंच
फिल्म आक्रोश की कहानी में आता है भयानक ट्विस्ट
फिल्म आक्रोश में दिखाया कि सीबीआई के ऑफिसर लाख कोशिशों के बाद भी ऑनर किलिंग के आरोपियों को पकड़ नहीं पाते हैं। दरअसल, स्थानीय पुलिस भी आरोपियों से मिली रहती है। फिर अजय-अक्षय को बिपाशा बसु एक बड़ा राज बताती है और पूरी कहानी पलट जाती है।
दिमाग घुमा देने वाला है फिल्म आक्रोश का क्लाइमैक्स
अगर आपने फिल्म आक्रोश देखी है तो इसके क्लाइमैक्स के बारे में आप जानते होंगे, लेकिन अगर नहीं देखी तो तुरंत देखनी चाहिए। आखिरी के 20 मिनट में ऐसे राज खुलते हैं कि दिमाग हिल जाता है। इसमें बिपाशा बसु का अहम रोल होता है। वो बताती है उन 3 मेडिकल कॉलेज की हत्या कैसे हुई और उनकी लाश का कहा छुपाया गया।
फ्लॉप रही थी अजय देवगन की फिल्म आक्रोश
डायरेक्टर प्रियदर्शन के फिल्म आक्रोश को 38 करोड़ के बजट में बनाया था। हालांकि, इसने 19.4 करोड़ ही कमाए थे। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, परेश रावल, रीमा सेन, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। हालांकि, फिल्म में बिपाशा-रीमा का रोल बहुत कम था। बिपाशा, अजय की एक्स लवर और परेश की पत्नी के रोल में है।
2010 में आई थी अजय देवगन की 7 फिल्म
अजय देवगन की 2010 में 7 फिल्में वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, आक्रोश, गोलमाल 3,टूनपुर की सुपरहीरो, तीन पत्ती, अतिथि तुम कब जाओगे और राजनीति रिलीज हुई थी। इसमें से 4 फ्लॉप रही थी।
ये भी पढ़ें... Sunny Deol की इक्का पर बिग अपडेट, मूवी में होगी 3 हीरोइन-शूटिंग और रिलीज डेट रिवील
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।