मालिनी नहीं तो क्या है हेमा का असली सरनेम, आखिर क्या होता है उनके नाम का मतलब?

Published : Oct 16, 2025, 09:27 AM IST

Hema Malini Birthday: 77 साल की हेमा मालिनी के नाम और उनके सरनेम को लेकर अक्सर लोगों को कन्फ्यूजन होता है। कई लोग हैं, जो यह मानते हैं कि हेमा उनका नाम और मालिनी सरनेम। जबकि असलियत यह है कि हेमा मालिनी पूरा उनका नाम ही है। जानिए इस नाम की पूरी कहानी…

PREV
16
हेमा मालिनी दो भाईयों की इकलौती बहन

हेमा मालनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के पास अम्मांकुड़ी गांव में हुआ था। वे अपने माता-पिता जया और वी. आर. एस की तीसरी संतान हैं। उनसे पहले उनके दो भाइयों कन्नन और जगन्नाथ का जन्म हो चुका था।

26
हेमा मालिनी का असली सरनेम क्या है?

हेमा मालिनी का असली सरनेम चक्रवर्ती है। उनके पिता वी. आर. एस. चक्रवर्ती श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के एम्प्लॉइज इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) में रीजनल डायरेक्टर थे और उनका जॉब ट्रांसफरेबल था, जिसकी वजह से उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता था। हेमा की मां का नाम जया चक्रवर्ती था और वे पारंपरिक अयंगर परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

यह भी पढ़ें : Hema Malini ने 2 अपार्टमेंट बेच खरीदी नई कार, कीमत इतनी कि आ जाए 3BHK डुप्लेक्स!

36
प्रेग्नेंसी के दौरान कमरे में अकेली ही रहती थीं हेमा की मां

जया चक्रवर्ती के पिता काफी धार्मिक थे और उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश भी ऐसे ही की थी कि वे धर्म-कर्म में विश्वास रखें। ऑथर राम कमल मुखर्जी की किताब : हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के मुताबिक़, जया ना सिर्फ आरती और श्लोक में पारंगत थीं, बल्कि पूजा घर को भगवानों की तस्वीरों से सजाने में भी वक्त बिताती थीं। वे टाफी टैलेंटेड थीं। लेकिन प्रेग्नेंस्नी के अकेली रहना पसंद करती थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान वे कमरे में अपना ज्यादातर वक्त सिंगिंग और वायलिन सीखने में बिताती थीं।

46
जया ने बेटी का नाम हेमा मालिनी रखा

जया ने अपनी बेटी का नाम हेमा मालिनी रखा। हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस बात का जिक्र है। किताब के मुताबिक़, उन्होंने माता लक्ष्मी के 108 नामों को देखा, उन पर विचार किया और फिर अपनी बेटी का नाम हेमा मालिनी रखा।

56
क्या होता है हेमा मालिनी का मतलब?

हेमा मालिनी के नाम का अर्थ भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है। दरअसल, हेम का अर्थ होता है सोना और मालिनी का अर्थ होता है माला। यानी कि हेमा मालिनी का अर्थ होता है भगवान विष्णु के गले को सुशोभित करने वाली सोने की माला। जया ने हेमा को लेकर भविष्यवाणी भी की थी। उन्होंने कहा था, "मेरी बेटी एक दिन फेमस डांसर बनेगी और परिवार की किस्मत बदल देगी। इसलिए इसे हेमा मालिनी से बेहतर नाम क्या हो सकता है।"

66
हेमा मालिनी के नाम के पीछे कि एक वजह यह भी

हेमा मालिनी की मां जया ने बेटी के जन्म के सालों बाद उनके नाम के पीछे की एक वजह और बताई थी। जया ने बताया था कि जब हेमा के समय वे प्रेग्नेंट थीं, तब उनके सपने में माता लक्ष्मी आती थीं और वे उनकी तस्वीरें बनाया करती थीं।

Read more Photos on

Recommended Stories