हेमा मालिनी 76 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1948 में तिरुच्चिराप्पल्ली में हुआ था। हेमा, धर्मेद्र की दूसरी पत्नी है। वैसे, तो धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां एक-दूसरे से दूर ही रहती हैं, लेकिन एक फोटो ऐसी है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहीं हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) 76 साल की हो गई हैं। हेमा का जन्म 1948 में तिरुच्चिराप्पल्ली में हुआ था। वैसे, तो हेमा हीरोइन नहीं बनना चाहती थी, लेकिन उनकी मां चाहती थी वो एक्ट्रेस बने। अपनी मां की ख्वाहिश पूरी करने हेमा फिल्मों में आई और ड्रीम गर्ल बनकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गई। फिल्मों में काम करते-करते उन्हें धर्मेंद्र (Dharmendra) से प्यार हो गया। धर्मेंद्र शादीशुदा थे फिर भी उन्होंने हेमा से शादी की। वैसे, तो धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखी, लेकिन एक रियर फोटो ऐसी है, जिसमें दोनों यानी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी नजर आ रही हैं।
क्या है उस रियर फोटो में जिसमें हैं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां
जिस फोटो में धर्मेंद्र की दोनों पत्नी यानी हेमा मालिनी और प्रकाश कौर नजर आ रही है, आखिर उसमें क्या हैं आपको बताते हैं। इस फोटो में हेमा, प्रकाश कौर के साइड में खड़ी हैं और बेहद खुश नजर आ रहीं हैं। यह फोटो किसी इवेंट की है, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। फोटो में धर्मेंद्र के साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात 1965 ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर पर हुई थी। उस वक्त तक धर्मेंद्र स्टार बन गए थे और हेमा ने एकाध फिल्म में काम किया था और वो भी फ्लॉप रही थी। फिर जब दोनों ने फिल्मों में साथ काम किया तो नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया।
शोले फिल्म की शूटिंग में धर्मेंद्र-हेमा मालिनी का प्यार परवान चढ़ा
फिल्म शोले 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र-हेमा मालिनी का प्यार परवान चढ़ा था। धर्मेंद्र, हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन घरवालें नहीं चाहते थे कि हेमा किसी शादीशुदा से शादी करें। विरोध के बावजूद धर्मेद्र-हेमा ने शादी की। कपल की शादी हेमा के भाई के घर पर हुई थी और ये तमिल वेडिंग थी। हेमा मालिनी की बुक हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल की मानें तो धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल बहू हेमा और उनकी फैमिली को काफी पसंद करते थे।
शादी के बाद कभी नहीं मिली प्रकाश कौर-हेमा मालिनी
धर्मेंद्र से शादी से पहले हेमा मालिनी की मुलाकात प्रकाश कौर से अक्सर कुछ इवेंट्स में हो जाती थी। लेकिन धर्मेंद्र से शादी करने के बाद दोनों कभी एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आईं। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था-वे किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं। धमरजी ने उनके और उनकी बेटियों के लिए जो भी किया वे उससे खुश है। हालांकि, उन्हें इस बात का मलाल आज भी है कि वे पति के साथ उतना वक्त नहीं बीता पाई, जितना वो चाहती थी। इसकी वजह ये थी कि वे शूटिंग में बिजी रहते थे और फिर अपनी फैमिली का भी ध्यान रखते थे।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की फिल्में
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। दोनों ने नया जमाना, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, शराफत, तुम हसीन मैं जवान, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, दिल्लगी, आजाद, द बर्निंग ट्रेन, अलीबाबा 40 चोर, आसपास, बगावत, राजपूत, राज तिलक सहित अन्य फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें…
इन 4 फिल्मों में दिखेगा Salman Khan का धांसू कैमियो, 2 आएंगी 2024 में
बॉलीवुड STARS किसी ने 3 तो किसी ने की 4 शादी, एक 70 साल में बना दूल्हा