शोले के रीमेक पर क्या बोंली हेमा मालिनी? 15 अगस्त को हो रहे रिलीज के 50 साल

Published : Aug 04, 2025, 04:20 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 04:42 PM IST
hema malini on Iconic film sholay

सार

शोले 15 अगस्त 2025 को रिलीज के 50 साल पूरे करेगी। संसद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंची हेमा मालिनी ने ANI से कहा, “इतनी बड़ी हिट का अंदाजा नहीं था। शोले का रीमेक आसान नहीं।” 

50 years of Sholay: रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त 2025 को अपनी रिलीज के 50 वर्ष पूरे कर लेगी। सोमवार को ANI से बात करते हुए हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा, “हमें काफी खुशी होती है। जब फिल्म में काम शुरू किया था, तब अंदाजा नहीं था कि ये इतनी बड़ी हिट होगी। देखिए, अब 50 साल बाद आप मुझसे संसद में इस बारे में सवाल पूछ रहे हैं। ये सब तय कहां होता है कि भविष्य में क्या होना वाला है। अब किसने सोचा था कि मैं संसद में आउंगी।

शोले के रीमेक पर क्यों बोलीं हेमा मालिनी?

संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), हेमा मालिनी , जया बच्चन और अमजद खान स्टारर फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर ‘शोले’ 50वीं वर्षगांठ मनाएगी। 4 अगस्त को संसद परिसर (parliament premises) में हेमा मालिनी से जब फिल्म के रीमेक पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि शोले को दोबारा बनाना आसान नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "उस वक्त मुझे क्या मालूम था, हम संसद में आएंगे। वो वक्त अलग था, पिक्चर ( रीमेक) तो बस बनेगी। दूसरा शोले बनाना मुश्किल है।"


#WATCH | On 50 years of her film 'Sholay', veteran actor and BJP MP Hema Malini says, "It feels great. When I started working on 'Sholay', I didn't know that it would be such a hit...That was a different time...It is difficult to make another 'Sholay' now." pic.twitter.com/Xh9FPMD5xp



आखिर क्यों है शोले इतनी खास?

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक मूवी कही जाने वाली ‘शोले’ से जुड़ा दिलचस्प फैक्ट है कि जब यह फिल्म 1975 में रिलीज़ हुई थी, तब इसे शुरुआती समीक्षाओं में नेगेटिव रिस्पांस मिला था। पहले दो हफ्तों में फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। हालांकि, बाद में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते इसका प्रदर्शन बेहतर होने लगा। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर (Minerva Theatre) में लगातार पांच साल तक चली थी। यह उस समय की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म बन गई थी, लेकिन बाद में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया। शोले आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार और चर्चित फिल्मों में गिनी जाती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े
फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाले संजय दत्त की धुरंधर ने चमकाई किस्मत, बनी सबसे दूसरी कमाऊ फिल्म