31 साल पहले हेमा मालिनी की गुरु मां ने की थी शाहरुख खान के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी, कह दी थी यह बात

सार

हेमा मालिनी ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि 31 साल पहले उनकी गुरु मां ने शाहरुख खान को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान एक दिन बहुत बड़ा स्टार बनेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' यानी हेमा मालिनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जब शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तभी उनकी गुरु मां ने भविष्यवाणी कर दी थी कि शाहरुख एक दिन बहुत बड़े स्टार बनेंगे। दरअसल शाहरुख खान ने 80 के दशक में टीवी की दुनिया में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिल्मों की दुनिया में उन्होंने हेमा मालिनी की फिल्म 'दिल आशना है' से कदम रखा था।

शाहरुख खान को हेमा मालिनी ने कैसे ऑफर की थी फिल्म

Latest Videos

हेमा मालिनी ने कहा, 'फौजी टीवी सीरियल में शाहरुख बहुत ही स्वीट और क्यूट थे। मैं वो शो देखा करती थी। उस समय मेरी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो रही थी। उस किरदार के लिए मुझे कोई नया लड़का चाहिए था। मैंने शाहरुख खान को देखा था। वो मुझे बहुत अच्छे लगे, तो मैंने सोच लिया था कि मुझे अपनी फिल्म के लिए यही चाहिए। उसके बाद मेरी बहन ने उनसे संपर्क किया। फिर वो उनसे मिलने घर आए। उन्होंने शाहरुख का इंटरव्यू भी लिया और धर्मेंद्र से भी मिलवाया था। धर्मेंद्र को शाहरुख बहुत पसंद आए।'

हेमा मालिनी की गुरु मां ने की थी भविष्यवाणी

हेमा मालिनी ने आगे कहा, 'तभी मेरी गुरु मां ने कहा था कि तुम एक बड़े स्टार का सामना करने जा रही हो। तुम्हें एक बहुत बड़ा हीरो मिलने जा रहा है। मुझे उनकी यह बात समझ नहीं आई, इस पर मैंने उनसे कहा कि जिस हीरो को मैं कास्ट करने जा रही हूं, वो नया है। फिर गुरु मां ने कहा कि नहीं..तुम्हें बड़ा हीरो मिलने वाला है और आज शाहरुख इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं।'

आपको बता दें शाहरुख खान की 1992 में 4 फिल्में रिलीज हुई थीं। यह बॉलीवुड में उनका पहला साल था। 'दिल आशना है', जिसे हेमा मालिनी द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया था, कहा जाता है कि यह पहला प्रोजेक्ट था जिसके लिए शाहरुख ने शूटिंग की थी।

और पढ़ें..

TV की निम्मो चोरी-चोरी छुपके-छुपके कर रहीं प्यार, इस बॉलीवुड एक्टर से चल रहा सीक्रेट अफेयर?

Share this article
click me!

Latest Videos

'नींद की गोली खाकर सो रहे पाकिस्तानी, डरकर भाग रहे लोग'। Shahnawaz Hussain
Explainer: भारत क्यों खरीद रहा Rafale M, चीन-पाकिस्तान से कितना अलग है Rafale M?