'बाबू भैया' ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ी तो रो पड़े अक्षय कुमार! डायरेक्टर ने बताया हाल

Published : May 22, 2025, 05:03 PM IST

परेश रावल ने अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है। इसकी वजह अभी तक खुलकर सामने नहीं आई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। अब इस मामले पर डायरेक्टर प्रियदर्शन का बयान सामने आया है।

PREV
17

प्रियदर्शन ने मिड डे से बातचीत के दौरान परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि परेश के इस फैसले से उनके को-एक्टर अक्षय कुमार को कितना बड़ा झटका लगा है।

27

प्रियदर्शन ने अपने बयान में कहा, "हमारे सभी कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे। 10 दिन पहले सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल ने एक सीन और आईपीएल टीज़र शूट किया था। इसी के बाद हमने आपसी सहमति से 'हेरा फेरी 3' करने का फैसला लिया और अक्षय ने फिल्म के राइट्स खरीदे।"

37

प्रियदर्शन ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा, “अक्षय की आंख में आंसू थे। वे बोले, 'प्रियन, परेश आखिर परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं।”

47

प्रियदर्शन ने आगे कहा, "अक्षय को आर्थिक घाटा नहीं लगना चाहिए। चूंकि परेश अचानक चले गए हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें (अक्षय) जो कार्रवाई करनी है, वे करेंगे।"

57

प्रियदर्शन ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि परेश ने अपने फैसले के बारे में एक बार भी उनसे बात नहीं की। वे कहते हैं, "मीडिया को बताने से पहले वे फोन उठाकर कम से कम मुझे तो बता सकते थे। क्योंकि हम सालों से दोस्त हैं।"

67

ऐसा कहा जा रहा है कि परेश रावल ने स्क्रिप्ट में अपने रोल को ज्यादा महत्व ना मिलते देख फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, परेश भी क्रिएटिव डिफ़रेंस की ख़बरों से इनकार कर चुके हैं और प्रियदर्शन ने भी स्पष्ट किया है कि अक्षय ने कभी किसी का रोल नहीं काटा। वे कभी डायरेक्टर के काम में दखलंदाजी नहीं करते हैं।

77

बता दें कि परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है और उनसे 25 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है।

Read more Photos on

Recommended Stories