Hera Pheri 3: राजू, श्याम और बाबूराव ने शुरू की शूटिंग! प्रियदर्शन ने दी अपडेट

सार

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हेरा फेरी 3 ( hera pheri 3 ) की शूटिंग शुरू कर दी है! प्रियदर्शन फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। पहला सीन शूट हो गया है, फैंस खुश!

Hera Pheri 3 Shooting : अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) की केसरी 2 रिलीज के लिए तैयार है। 3 अप्रैल 2025 को इसका धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें रक्षाबंधन स्टार एक बार फिर अपना रंग जमाते हुए दिखई दिए हैं। वहीं कल्ट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ हेरा फेरी ( Hera Pheri ) के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हेरा फेरी 3 फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है।

प्रियदर्शन करेंगे हेराफेरी 3 को डायरेक्ट 

फिल्म प्रोड्यूसर हेरा फेरी की तीसरी स्टॉलमेंट को प्रियदर्शन डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अगले साल ( 2025 ) में कभी भी हेरा फेरी 3 पर काम करना शुरू कर देंगे। वहीं अब ये जानकारी सामने आई है की अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने इस फिल्म के लिए पहला सीन शूट किया गया था।

Latest Videos

हेरा फेरी 3 का पहला सीन हुआ शूट

प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, “हां, यह सच है। पहला सीन अक्षय, सुनील और परेश के साथ शूट किया गया था, जो अपनी राजू, श्याम, और बाबू राव के किरदार की फिर से निभाएंगे। ये खबर आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।

प्रियदर्शन लिख रहे हेरा फेरी 3

इससे पहले हेरा फेरी के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा था, “तीसरा पार्ट बनाना बहुत चैलेजिंग होने वाला है क्योंकि दर्शकों को इससे बहुत सारी उम्मीदें होंगी। अब हेरा फेरी के किरदार बहुत पॉप्युलर हो गए हैं, अब लोगों को फिर से एंटरटेन करने के लिए इसमें कई सारी चीजें शामिल करना होगा। मैं इसे एक चुनौती के रूप में ले रहा हूं। देखते हैं यह कैसे काम करता है।”

हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी की रिलीजसुपरहिट फ्रेंचाइजी हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी, इसकी दूसरी किश्त साल 2006 में फिर हेराफेरी रिलीज हुई थी। अब इसके 19 साल बाद इसकी तीसरी स्टॉलमेंट की कंफर्मेशन हो गई है। वहीं अब तो इसका पायलट सीन भी शूट कर लिए जाने की योजना है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नींद की गोली खाकर सो रहे पाकिस्तानी, डरकर भाग रहे लोग'। Shahnawaz Hussain
Explainer: भारत क्यों खरीद रहा Rafale M, चीन-पाकिस्तान से कितना अलग है Rafale M?