
hera pheri 3 update akshay kumar return karthik aryan exit priyadarshan director release date : फिल्मी दुनिया में हेरा फेरी फ्रेंचाइजी सबसे बड़ा हिट और फेवरेट है। काफी लंबे वक्त से दर्शक इसकी तीसरी किश्त का इंतजार कर रहे हैं। इसके पहले ये खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है। इसके बाद फैंस को इसको लेकर खूब निराशा हुई थी। हालांकि, प्रोड्यूसर ने इस पर फिर से विचार किया था। उन्होंने खिलाड़ी कुमार के मुताबिक स्क्रिप्ट बदल दी, प्रियदर्शन को डायरेक्श की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं लीड कैरेक्टर के तौर पर राजू यानि अक्षय कुमार की वापसी हो गई।
हाल ही में परेश रावल एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, और वहां उन्होंने हेरा फेरी 3 के बारे में कई अनसुनी बातों का खुलासा किया है। बाबू भैया ने बताया कि इसमें कार्तिक की एंट्री हो चुकी थी। सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर बात करते हुए, परेश ने कहा, "मुझे जितना पता है। वो ( कार्तिक आर्यन) साइन हो चुका था। उस समय एक अलग कहानी थी । इसको राजू (अक्षय) समझ के पकड़ के ले आते हैं। हालांकि ये अलग ही किरदार था। पूरी कहानी तो मैंने भी नहीं सुनी ।
karthik aryan is a good actor but not for "Hera Pheri" because it's not just a film but an emotion for us and you can't play with our emotions.#AkshayKumar pic.twitter.com/qtBLqKgUfs
इस पर पत्रकार ने पूछा कि क्या अक्षय को इसमें होन चाहिए था, तो परेश ने कहा, "अक्षय आने वाला था...ऐसा कुछ था। परेश ने कहा, "शायद क्या, वो तो आते ही आते।" बाद में, परेश ने खुलासा किया कि कार्तिक अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, और अब स्क्रिप्ट भी बदल गई है, प्रियन सर आ चुके हैं। वहीं प्रियदर्शन पहले ही हेरा फेरी 3 का डायरेक्शन की पुष्टि की है।
इससे पहले 30 जनवरी को प्रियदर्शन ने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में वापसी को कंफर्म किया था। अपने 68वें बर्थडे पर डायरेक्टर ने इस मूवी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का को कास्ट किए जाने की कंफर्मेशन की थी।
प्रियदर्शन, जो इस समय अक्षय के साथ भूत बंगला की शूटिंग कर रहे थे, ने अपने जवाब के साथ बड़ी ऐलान करते हुए लिखा, "आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत थैंक्स, अक्षय कुमार। बदले में मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहूंगा, मैं हेरा फेरी 3 करने को तैयार हूं, क्या आप तैयार हैं ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।