3 शादी-2 तलाक और अफेयर्स, कौन है ये एक्टर जिसकी इश्कबाजी के रहे खूब चर्चे

Published : Feb 23, 2025, 03:50 PM IST
karan singh grover birthday

सार

करण सिंह ग्रोवर 43 साल के हो गए! तीन शादियां और दिलचस्प लव लाइफ, जानिए टीवी स्टार के बारे में।

Karan Singh Grover Birthday. टीवी के साथ कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1982 में नई दिल्ली में हुआ था। करन एक्टिंग से ज्यादा अपने अफेयर्स, शादी और इश्कबाजी के लिए फेमस रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि करन ने अपनी लाइफ में 3 शादियां की है। उनके 2 तलाक हो चुके हैं और अब वे अपनी तीसरी पत्नी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ रहते हैं। बता दें कि करन ने मॉडलिंग के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वे पहली बार यूथ शो कितनी मस्त है जिंदगी में नजर आए थे। हालांकि, उन्हें पहचान सबसे ज्यादा टीवी सीरियल कुबूल है से मिली।

करन सिंह ग्रोवर की लव लाइफ

करन सिंह ग्रोवर काफी आशिक मिजाज रहे हैं। उनका नाम डांस कोरियोग्राफर निकोल अल्वारेस के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि कुबूल है की को-एक्ट्रेस सुरभि ज्योति से भी उन्हें प्यार हो गया था। उनका अफेयर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ रहा। दोनों के प्यार की मंजिल शादी तक पहुंची। 2 दिसंबर 2008 को कपल ने शादी की। हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 10 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया। फिर करन को टीवी शो कसौटी जिंदगी की, की को-एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ। दोनों ने 9 अप्रैल 2012 को शादी की। ये शादी 2 साल चली और 2014 में दोनों का तलाक हो गया। बिपाशा बसु के साथ फिल्म अलोन में काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया। 30 अप्रैल 2016 को दोनों ने शादी की। 2022 को कपल एक बेटी देवी बसु सिंह के पेरेंट बने।

ये भी पढ़ें… कमाल लुक-धमाल स्टाइल में Parineeti Chopra को देख मचला दिल, लॉन्ग शर्ट+शॉर्ट्स में दिए किलर पोज

Karan Singh Grover का करियर

करन सिंह ग्रोवर पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। जब वे छोटे थे तो उनका परिवार अल खोबर, सऊदी अरब चला गया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, दम्मम सऊदी अरब से की और आईएचएम मुंबई से होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने ओमान के शेरेटन होटल में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया। 2004 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में भाग लिया और मोस्ट पॉपुलर मॉडल का पुरस्कार जीता। इसके अलावा 2004 में, उन्होंने एमटीवी इंडिया पर बालाजी टेलीफिल्म्स के यूथ शो कितनी मस्त है जिंदगी से अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित नेशनल लेवल की प्रतिभा खोज के बाद चुना गया था।

करन सिंह ग्रोवर ने किया फिल्मों में काम

करन सिंह ग्रोवर ने टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में भी काम किया। 2008 में उन्होंने फिल्म भ्रम से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा वे आईएम 24, अलोन, हेट स्टोरी 3 और फाइटर में काम किया। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म का ऑफिस नहीं है।

ये भी पढ़ें…

Bhagyalakshmi की इस हसीना ने की शादी, वरमाला से 7 फेरों तक की देखें PHOTOS

सब कहेंगे घर हो तो ऐसा.. 8 PHOTO में देखें Bhagyashree के बंगले की झलक

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार