Bhagyalakshmi की इस हसीना ने की शादी, वरमाला से 7 फेरों तक की देखें PHOTOS
टीवी एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राजुल यादव से शादी कर ली है। लाल जोड़े में मायरा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीवी शो भाग्यलक्ष्मी में मलिश्का का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मायरा मिश्रा शादी के बंधन में बंध गई है। बीती रात मायरा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड राजुल यादव से शादी की। कपल की शादी की फोटोज वायरल हो रही हैं।
भाग्यलक्ष्मी फेम मायरा मिश्रा ने शादी में सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था। मांग टीका, हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े इयरिंग्स में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
मायरा मिश्रा के दूल्हे राजुल यादव ने शादी में क्रीम कलर की शेरवानी कैरी की थी। मायरा ने अपनी शादी की ढेर सारी फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।
मायरा मिश्रा ने राजुल यादव संग सात फेरे लिए। बता दें कि दोनों ने बीते साल अप्रैल में सगाई की थी।
मायरा मिश्रा की शादी में एक्ट्रेस आशना किशोरी भी पहुंचीं थी। बता दें कि आशना-मायरा में काफी अच्छी दोस्ती है।
मायरा मिश्रा की शादी में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे थे। मायरा के शो भाग्यलक्ष्मी की स्टारकास्ट भी शादी में नजर आई।
बता दें कि मायरा मिश्रा ने स्प्लिट्जविला से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया। वे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
ये भी पढ़ें...
सब कहेंगे घर हो तो ऐसा.. 8 PHOTO में देखें Bhagyashree के बंगले की झलक
21 साल से पति के साथ इस आलीशान बंगले में रह रही रवीना टंडन, PHOTOS