हनी सिंह ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'शक्ल पे मत जा' में गाना गाकर की थी, जो गगन सिद्धू पर फिल्माया गया था। फिल्म 'मस्तान' के लिए हनी सिंह को 70 लाख रुपए मिले थे। बताया जाता है कि नसीरुद्दीन शाह और उनके बेटे विवान शाह स्टारर इस फिल्म के गाने के लिए हनी सिंह को मिली यह रकम उस वक्त तक किसी भी सिंगर को मिली सबसे बड़ी रकम थी।