- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सतीश कौशिक ने 'मि. इंडिया' के लिए आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, सुपरस्टार ने खुद सुनाई पूरी कहानी
सतीश कौशिक ने 'मि. इंडिया' के लिए आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, सुपरस्टार ने खुद सुनाई पूरी कहानी
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार आमिर खान 58 साल के हो गए हैं।14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान को फिल्मों में काम करते हुए 30 साल का वक्त हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं सतीश कौशिक ने आमिर को फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए रिजेक्ट कर दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
खुद आमिर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' के लिए शेखर कपूर का असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए इंटरव्यू दिया था। आमिर के मुताबिक़, जब शेखर कपूर ‘मिस्टर इंडिया’ बना रहे थे, तब वे उनके अंडर में काम करना चाहते थे।
आमिर ने इंसिडेंट को रिकॉल करते हुए कहा था, "मैं गया और शेखर कपूर से मिला, क्योंकि वे मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक थे। इसलिए मैंने कहा कि मैं आपके साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करना चाहता हूं।"
बकौल आमिर, "उस वक्त शेखर के चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सतीश कौशिक थे। मैंने उनसे मुलाक़ात की और उन्हें अपने पेपर दिखाए कि कितना कुछ आता है। वो बहुत इम्प्रेस हुए थे पेपर वर्क से। क्योंकि उस टाइम इंडस्ट्री में कोई पेपरवर्क करता ही नहीं था। ना सतीश करता था।"
आमिर खान ने बताया कि सतीश उनके पेपर वर्क से काफी इम्प्रेस हुए थे। उनके मुताबिक़, उन्हें काम किसी ने नहीं सिखाया, बल्कि वे जो सीखे अपने आपसे ही सीखे थे। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के मुताबिक़, वे आज भी काफी अच्छे असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। यहां तक कि सेट को कंट्रोल करने और प्लानिंग करने में भी वे शानदार हैं। बावजूद इसके उस वक्त उन्हें 'मिस्टर इंडिया' में काम करने का मौका नहीं मिला था।
आमिर खान कहते हैं, "बाद में सतीश ने मुझे बताया कि जब मैं उनसे मिलने गया तो गाड़ी चला के गया था। जबकि उनके खुद के पास गाड़ी नहीं थी। आमिर के मुताबिक़, उस गाड़ी की वजह से सतीश ने उन्हें हायर नहीं किया था। हालांकि, अभिनेता के मुताबिक़, कार उनकी नहीं थी, बल्कि किसी और की थी। उस दिन उन्हें कार दी गई थी, क्योंकि वे किसी और के लिए काम करने जा रहे थे।
आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'यादों की बारात' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हालांकि, बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' 1988 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी। आमिर पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। सुपरफ्लॉप रही यह फिल्म 2022 में पर्दे पर आई थी।
और पढ़ें…
डिप्रेशन से जूझे, शराबी बने और फिर शाहरुख खान कैसे बने मददगार, कपिल शर्मा ने सुनाई आपबीती
'मैं ख़ुदकुशी से मर जाऊं तो इसका जिम्मेदार...' 33 साल की एक्ट्रेस का सुसाइड नोट देख हैरान हुए फैन्स
आमिर खान की इन 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट तो हुआ, लेकिन कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकीं
क्यों शराब पीते थे कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने बताई असली वजह, बिग बी से माफ़ी मांगने का कारण भी बताया