- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आमिर खान की इन 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट तो हुआ, लेकिन कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकीं
आमिर खान की इन 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट तो हुआ, लेकिन कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकीं
- FB
- TW
- Linkdin
आमिर खान ने शेखर कपूर के निर्देशन वाली फिल्म 'टाइम मशीन' की शूटिंग शुरू की थी, जिसमें रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार्स की भी अहम किरदार था। फिल्म की लगभग दो तिहाई शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन यह किन्हीं कारणों से बंद कर दी गई।
अमिताभ बच्चन के साथ आमिर ने 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' की, जो फ्लॉप रही। लेकिन इससे पहले दोनों 'रिश्ता' नाम की एक फिल्म में काम करने वाले थे। फिल्म में माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में होने वाली थीं। लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
कहा जाता है कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अनिल कपूर और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ 'महाभारत' बनाने वाले थे। दुर्भाग्य से यह फिल्म कभी फ्लोर पर ही नहीं आ सकी।
आमिर खान और करीना कपूर ने साथ में '3 इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों 'लज्जो' टाइटल वाली एक फिल्म में साथ काम करने वाले थे। लेकिन राइट्स को लेकर कुछ मुद्दा बना और इस फिल्म को बंद कर दिया गया।
आमिर खान केएम नानावटी केस पर बेस्ड एक फिल्म बनाना चाहते थे। उन्होंने इसके संदर्भ में सिल्विया नानावटी से भी मुलाक़ात की थी। लेकिन किन्ही कारणों से यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका।
आमिर खान ने 'नया सावन' टाइटल वाली एक फिल्म साइन की थी, जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ और भाग्यश्री भी अहम रोल करने वाले थे। बाद में इस फिल्म की स्टारकास्ट शाहिला चड्ढा, आसिफ शेख, जावेद जाफरी और अश्विनी भावे जैसे स्टार्स से बदल दी गई। हालांकि, बाद में यह फिल्म आर्थिक संकट के चलते ना तो पूरी हुई और ना ही रिलीज हो सकी।
आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के साथ चेतन आनंद की फिल्म 'तख़्त-ओ-ताज' साइन की थी। फिल्म में राजकुमार और वेद थापर भी अहम रोल करने वाले थे। लेकिन इसी बीच चेतन आनंद की सेहत बिगड़ी और फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी। बाद में चेतन इस फिल्म को शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन प्लान काम नहीं कर सका।
चंकी पांडे के साथ आमिर खान ने फिल्म 'शहजादे' साइन की थी। लेकिन जब उन्हें लगा कि चंकी पांडे का रोल बेहतर है तो उन्होंने इस फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया था। बाद में चंकी पांडे को संजय दत्त और आमिर खान को आदित्य पंचोली ने रिप्लेस कर दिया था।
और पढ़ें…
क्यों शराब पीते थे कपिल शर्मा? कॉमेडियन ने बताई असली वजह, बिग बी से माफ़ी मांगने का कारण भी बताया
OSCAR 2023 से पहले भी सिर चढ़कर बोला 'RRR' का जादू, ये 16 बड़े अवॉर्ड्स कर चुकी अपने नाम'
पहले डिनर पार्टी, फिर ऑस्कर में रचा इतिहास, एकेडमी अवॉर्ड्स में ऐसी रही RRR की टीम की मौजूदगी