ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान इंडियन फिल्मों के परफॉर्मेंस ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। एक ओर जहां 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया है तो वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्युमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का खिताब अपने नाम किया। दोनों फिल्मों के इस अचीवमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ख़ुशी जताई है और इनसे जुड़े लोगों को बधाई दी है। 'RRR' के अचीवमेंट्स को लेकर तो मोदी ने यह तक लिखा है कि इस गाने को सालोंसाल याद रखा जाएगा। वहीं, RRR के डायरेक्टर राजामौली के पिता के विजयेन्द्र प्रसाद ने इसे सामूहिक जीत बताया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में ऑस्कर को हैशटैग करते हुए लिखा है, “एक्सेप्शनल! नाटू-नाटू की पॉपुलैरिटी ग्लोबल है। यह गाना आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम.एम. कीरावानी, चंद्राबोस और पूरी टीम को बधाई। भारत उत्साहित और गौरवान्वित है।”

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने इसके अलावा डॉक्युमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को भी बधाई दी है। उन्होंने फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गॉन्जालविस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा को टैग करते हुए लिखा है, "इस सम्मान के लिए कार्तिकी गॉन्जालविस, गुनीत मोंगा और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई। उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के प्रति सद्भाव में रहने के महत्व पर रोशनी डालता है।"

Scroll to load tweet…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बधाई 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दोनों फिल्मों की टीमों को बधाई दी है। उन्होंने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को बधाई देते हुए लिखा है, "ऑस्कर जीतने के लिए कार्तिकी गॉन्जालविस, गुनीत मोंगा और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को दिली शुभकामनाएं।इन दो महिलाओं ने वन्यजीव संरक्षण की खूबसूरती और महत्व के दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के साथ भारत को गौरवान्वित किया है।"

Scroll to load tweet…

इसी तरह उन्होंने 'नाटू-नाटू' को लेकर लिखा है, “जिस गाने पर पूरा भारत नाचा, वह अब सही मायने में ग्लोबल हो गया। एम.एम. कीरावानी, चंद्राबोस और 'RRR' की पूरी टीम को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने पर बधाई।”

Scroll to load tweet…

ऑस्कर में तीन में से दो फ़िल्में जीतीं

बता दें कि इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में तीन फ़िल्में 'RRR' ('नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग), 'ऑल दैट ब्रीद्स' (बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म) और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म) को नॉमिनेट किया गया था। इनमें से सिर्फ 'ऑल दैट ब्रीद्स' अवॉर्ड्स पाने से चूक गई है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

सिनेमा जगत की सामूहिक जीत : 

RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता के विजयेन्द्र प्रसाद ने फिल्म के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि ऑस्कर तक पहुंचने की नींव कई महान डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और कलाकारों ने मिलकर रखी है। हम भाग्यशाली हैं कि पहले के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स की तमाम कोशिशों ने हमें अंतिम छलांग लगाने में मदद की। ये हमारी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि पूरे सिनेमा जगत की सामूहिक जीत है।

और पढ़ें…

पहले डिनर पार्टी, फिर ऑस्कर में रचा इतिहास, एकेडमी अवॉर्ड्स में ऐसी रही RRR की टीम की मौजूदगी

4 इंटरनेशनल सॉन्ग्स को पछाड़ 'नाटू नाटू' ने मारी ऑस्कर में बाजी, यह इतिहास रचने वाला पहला गाना बना

Oscar 2023 विनर्स लिस्ट: RRR के 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, 'The Elephant Whisperers' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

Oscars 2023 के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने लूटी महफ़िल, लुक देख लोग बोले- Oh My…