Published : May 15, 2025, 07:00 AM ISTUpdated : May 15, 2025, 10:13 AM IST
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अपने पति को खाली घर बैठे देखकर दुख होता है। गोविंदा भले ही आज फ्लॉप एक्टर्स में शामिल हैं। लेकिन एक वक्त वे सुपरस्टार थे। जानिए उनकी आखिरी हिट फिल्म के बारे में...
गोविंदा की आखिरी हिट फिल्म 18 साल पहले आई थी। यह कॉमेडी फिल्म थी और अगर इसने 36 लाख रुपए और कमा लिए होते तो गोविंदा की लीड एक्टर के तौर पर पहली और इकलौती 100 करोड़ी फिल्म होती।
26
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह है 'पार्टनर'। डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जुलाई 2007 को रिलीज हुई थी। फिल्म में गोविंदा के साथ सलमान खान और कटरीना कैफ का भी अहम् रोल था।
36
'पार्टनर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 60.05 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। जबकि भारत में इसका ग्रॉस कलेक्शन 83.4 करोड़ रुपए हुआ था।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पार्टनर ने 99.64 करोड़ रुपए रुपए की ग्रॉस कमाई की थी। अगर इस फिल्म ने सिर्फ 36 करोड़ रुपए और कमा लिए होते तो यह वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल गई होती।
56
'पार्टनर' के बाद गोविंदा बीते 18 साल से हिट के लिए तरस रहे हैं। 2019 में 'रंगीला राजा' के बाद बीते 6 साल से तो उनकी कोई फिल्म भी नहीं आई।
66
वैसे यहां यह भी याद दिला दें कि गोविंदा 2014 में आई हिट फिल्म 'हॉलिडे: अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' में दिखाई दिए थे। लेकिन इस फिल्म के हीरो अक्षय कुमार थे और गोविंदा ने इसमें स्पेशल अपीयरेंस दिया था।फिल्म ने 112.5 करो रुपए कमाए थे।