2018 और 2019 में अक्षय कुमार की 6 फ़िल्में लगातार 100 करोड़ क्लब में पहुंचीं। 2018 में 'गोल्ड' ने 104.72 करोड़ रुपए और '2.0' (सिर्फ हिंदी वर्जन) ने 189.55 करोड़ रुपए कमाए। 2019 में 'केसरी' ने 154.41 करोड़, 'मिशन मंगल' ने 202.98 करोड़, 'हाउसफुल 4' ने 194.60 करोड़ और 'गुड न्यूज' ने 205 करोड़ रुपए कमाए थे।