2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये 10 स्टार, बॉलीवुड A-लिस्टर List से गायब

Published : Dec 10, 2024, 09:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. गूगल ने 2024 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए एक्टर और एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत से तीन लोगों ने जगह बनाई है। लेकिन बॉलीवुड A-लिस्टर इनमें एक भी नहीं है। देखें उन 10 एक्टर्स की तस्वीरें...

PREV
110

लिस्ट में 10वें ब्रिगिट मरीना बूज़ो आर्किला हैं। वे वेनेजुएला की एक्ट्रेस हैं। वे 23 साल की हैं।

210

लिस्ट में 9वां स्थान सटन फोस्टर का है। 49 साल की सटन अमेरिकी एक्ट्रेस हैं।

310

8वें स्थान पर अक्षय कुमार स्टारर 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों की हीरोइन निम्रत कौर हैं। 42 साल की निम्रत अभिषेक बच्चन संग नाम जोड़े जाने की वजह से चर्चा में रहीं।

410

7वें पायदान पर अमेरिकी एक्टर टेरेंस हावर्ड हैं। वे 55 साल के हैं।

510

लिस्ट में 6ठा स्थान 42 साल के Kieran Culkin का है, जो कि अमेरिकी एक्टर हैं।

610

5वें स्थान पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे शोज में नज़र आईं हिना खान हैं। 37 साल की हिना इस वर्ष यह खुलासा कर चर्चा में रहीं कि वे तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

710

चौथे पायदान पर 28 साल की Ella Purnell हैं, जो ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं।

810

तीसरे पायदान पर मौजूद 44 साल के Adam Brody अमेरिकी एक्टर हैं।

910

लिस्ट में दूसरा स्थान तेलुगु सुपरस्टार और तेलंगाना राज्य के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का है। वे इस साल लोकसभा चुनाव और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में अपनी जनसेना पार्टी की भागीदारी और शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे।

1010

लिस्ट में पहले पायदान पर अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर कैट विलियम्स हैं, जो अभी 53 साल के हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories