बाप रे...49 साल की शिल्पा शेट्टी ने दिखाया ऐसा फिगर, खुले रह गए लोगों के मुंह!

Published : Dec 09, 2024, 05:32 PM IST

शिल्पा शेट्टी ने जिम सेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को किया हैरान। 49 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस देख लोग दंग रह गए, कमेंट्स में जमकर तारीफ हो रही है। देखें शिल्पा शेट्टी की ताजा तस्वीरें…

PREV
16

शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जिम सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं।

26

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "Sweaty Shetty...Go"(पसीने से तर शेट्टी)। तस्वीरों में शिल्पा को ब्लैक जिम आउटफिट में अपनी फिट बॉडी और टोंड एब्स दिखाते देखा जा सकता है।

36

शिल्पा ने तस्वीरों के आखिर में एक अंग्रेजी पोस्ट भी शेयर की है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “आज सोमवार है...मैं ख़ुशी हूं...मैं धन्य हूं और मैं इस हफ्ते कमाल करने जा रही हूं।”

46

49 की उम्र में शिल्पा शेट्टी का ऐसा फिगर देख उनके फॉलोअर्स दांतों तले उंगली दबा रहे हैं या यूं कहें कि शिल्पा को देखकर उनके मुंह खुले के खुले रह जा रहे हैं।

56

एक इंटरनेट यूजर ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें देखने के बाद बाद लिखा है, "उम्र बस एक नंबर है।" एक यूजर ने लिखा है, "हमको भी जिम जाना पड़ेगा...सिक्स पैक देखकर जलन होती है।" एक यूजर का कमेंट है, "बाप रे सिक्स पैक।" एक यूजर ने लिखा है, "वह अभी भी 24 की है।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "ओह! 5 ग्राम चर्बी अभी भी है।"

66

शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इससे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पर शेयर करती रहती हैं और अपने फॉलोअर्स को इंस्पायर करती रहती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories