89 के धर्मेन्द्र लड़खड़ाए तो सनी-बॉबी ने संभाला! लोग बोले-भगवान ऐसे बेटे सबको दे

Published : Dec 08, 2024, 03:34 PM ISTUpdated : Dec 08, 2024, 04:53 PM IST

धर्मेन्द्र ने 89वें जन्मदिन पर परिवार संग केक काटा। सनी और बॉबी ने पिता को प्यार से घेरा, देखें बर्थडे सेलिब्रेशन की इमोशनल तस्वीरें…

PREV
110

धर्मेन्द्र ने अपने 89वें बर्थडे के मौके पर पैपराजी और फैन्स की मौजूदगी के बीच पब्लिकली केक काटा।

210

इस मौके पर धर्मेन्द्र के साथ उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनके साथ चट्टान की तरह खड़े दिखाई दिए।

310

धर्मेन्द्र के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए फैन्स की ओर से 6 टियर केक बनाया गया था, जिस पर उनकी पुरानी तस्वीरें लगी हुई थीं।

410

केक काटने के बाद धर्मेन्द्र के चाहने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए उनके प्रति सम्मान भी व्यक्त किया।

510

लेकिन इस दौरान जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी धर्मेन्द्र और उनके बेटों के बीच की बॉन्डिंग।

610

जहां सनी और बॉबी धर्मेन्द्र को सहारा देते दिखाई दे रहे थे तो वहीं धर्मेन्द्र भी अपने बेटों पर प्यार लुटाते नज़र आए।

710

धर्मेन्द्र ने सनी और बॉबी के हाथ अपने हाथों में लेकर उन पर Kiss किया, जो यह बता रहा था कि बच्चे कितने ही बड़े क्यों ना हो जाएं, एक पिता के लिए हमेशा बच्चे ही रहते हैं।

810

इंटरनेट पर धर्मेन्द्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें अपने पिता के प्रति सनी और बॉबी का डेडिकेशन देखकर लोग उनकी तारीफ़ करने से नहीं थक रहे हैं।

910

एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "ऐसा बेटा सबको मिले। बुजुर्ग माता-पिता को सम्मान देते दोनों भाई।" एक यूजर का कमेंट है, “भगवान ऐसे बेटे सबको दें।”

1010

वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेन्द्र को पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। वे आगे ‘देश के गद्दार’ और ‘इक्कीस’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे। 

Read more Photos on

Recommended Stories