उर्फी जावेद को कसकर पकड़ा और ऐसे चिपका शख्स, देखने लायक था हसीना का चेहरा

Published : Dec 08, 2024, 08:33 AM ISTUpdated : Dec 09, 2024, 04:16 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा के मुंबई रेस्तरां मर्सि में एपी ढिल्लों के लिए एक ग्लैमरस आफ्टर-शो पार्टी का आयोजन किया गया, कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। 

PREV
18

एपी ढिल्लों के शो के बाद सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के रेस्त्रां में बीती रात पार्टी हुई। इस पार्टी में ओरी, उर्फी जावेद के कसरकर गले लगाते और उन्हें किस करते नजर आए। वहीं, पूजा हेगड़े का बोल्ड लुक देखने को मिला। 

28

पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया  में भी बोल्डनेस का जमकर तड़का लगा। वे हॉट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। 

38

एपी ढिल्लों के शो के बाद हुई पार्टी में अर्पिता शर्मा पति आयुष शर्मा के साथ नजर आईं। 

48

एपी ढिल्लों के शो के बाद आयोजित पार्टी में अतुल अग्निहोत्री पत्नि अलवीरा और बेटे के साथ नजर आए। पूरी फैमिली ने एकसाथ पोज भी दिए।

58

करन टेकर और अरबाज खान भी एपी ढिल्लों के शो के बाद आयोजित पार्टी में नजर आए। दोनो ही ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुए।

68

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा और वीर पहाड़िया भी एपी ढिल्लों के शो के बाद हुई पार्टी में स्पॉट हुए। सभी ने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। 

78

एपी ढिल्लों के शो के बाद हुई पार्टी में रकुलप्रीत सिंह पति जैकी भगनानी के साथ नजर आईं। कपल ऑल इन ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुआ।

88

ओरी और उर्फी जावेद, एपी ढिल्लों के शो के बाद हुई पार्टी में एक-दूसरे के साथ पार्टी करते नजर आए।

ये भी पढ़ें...

इन 10 नई जोड़ियों ने 2024 में काटा बवाल, एक ने तो कमा डाले 1000Cr+

80s की 8 गुमनाम हीरोइन, 2 अकेले पाल रहीं बच्चे, 3 हो गईं ओवर वेट

Recommended Stories