Published : Sep 17, 2025, 12:19 PM ISTUpdated : Sep 17, 2025, 02:07 PM IST
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 सुर्खियों में है। फिल्म देखने का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस कॉमेडी फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर इसे 2025 की हिंदी कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पोजीशन चाहिए, तो इसे कमाई के मामले में हाउसफुल 5 को पछाड़ा होगा। आइए, जानते हैं इस साल आई कॉमेडी फिल्मों ने पहले दिन कितना कमाया।
26
फिल्म हाउसफुल 5
इसी साल जून में आई डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर 24.35 करोड़ कमाए थे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिज, नरगिस फखरी आदि लीड रोल में थे।
36
फिल्म सन ऑफ सरदार 2
अगस्त में रिलीज हुई डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने पहले दिन 7.25 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, चंकी पांडे आदि लीड रोल में थे।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फंतासी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ इसी साल मई में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर करन शर्मा की इस मूवी ने पहले दिन 7.20 करोड़ का कारोबार किया था।
56
फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे। फिल्म में ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ कका कलेक्शन किया था। फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी।
66
फिल्म लवयापा
जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की इस फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ कमाए थे।