Adipurush Controversy: हिंदू सेना ने की 'आदिपुरुष' पर रोक लगाने की मांग, दिल्ली HC में दायर की याचिका

हिंदू सेना ने 'आदिपुरुष' के खिलाफ रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रति गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली HC इसके खिलाफ याचिका भी दायर की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास और कृति सनेन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हो चुकी है। जहां यह फिल्म कई लोगों को पसंद आ रही है। वहीं कई लोग फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस बीच हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट में 'आदिपुरुष' के खिलाफ जनहित याचिका तक दायर कर दी है।

'आदिपुरुष' पर लगे कई आरोप

Latest Videos

इस याचिका में संगठन ने फिल्म पर कई आरोप लगाए हैं। इस याचिका में कहा गया है, 'यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत जनहित याचिका है। इस फिल्म के कई सीन्स को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के सीन्स रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं। यह फिल्म संस्कृति को बदनाम करने के उदेश्य से बनाई गई है।'

जनता के लाभ के लिए दायर की गई है यह याचिका

याचिका में आगे कहा गया है, ‘फीचर फिल्म आदिपुरुष में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान का चित्रण महर्षि वाल्मीकि की रामायण और तुलसीदास की रामचरितमानस में चित्रित इन धार्मिक कैरेक्टर्स से एक दम अलग हैं। यह जनहित याचिका जनता के लाभ के लिए दायर की गई है।’

लोग कर रहे 'आदिपुरुष' की बुराई

आपको बता दें इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस फिल्म से 200 गुना अच्छी है रामानंद सागर की 'रामायण' थी। वहीं कई लोगों का कहा है कि फिल्म को देखने के बाद ऐसा लग रहा था, जैसे कोई कार्टून देख रहे हों।

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड 'आदिपुरुष' हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सनेन मां सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में सैफ अली खान रावण के रोल में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में ‘हनुमान जा’ का किरदार देवदत्त नागे ने निभाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका