Adipurush की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में घुसा बंदर, लोग बोले- भगवान हनुमान खुद फिल्म देखने आए हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सिनेमाघर में 'आदिपुरुष' चल रही होती है। उतने में एक बंदर आ जाता है। बंदर को देखकर जहां कुछ लोग चिल्लाने लगते हैं। वहीं कुछ लोग जोर-जोर से 'जय श्रीराम' के नारे लगाने लगते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज की खास बात यह है कि इसमें हर सिनेमाघरों में हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व रखी गई है। सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें थिएटर मालिकों ने सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व कर और इस पर हनुमान जी की तस्वीर रखी है। इस बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें सिनेमाघर के अंदर बंदर घुस गया।

थिएटर में बंदर को देख लोगों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

Latest Videos

इस वीडियो में 'आदिपुरुष' थिएटर में चल रही होती है। इतने में ही वहां पर लोगों को बंदर दिखता है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं। फिर जैसे ही बाकी लोग बंदर को देखते हैं वैसे ही पूरे हॉल में मौजूद लोग 'जय श्रीराम' के नारे लगाने लगते हैं। वहीं कुछ तो फिल्म का गाना जय श्री राम भी गुनगुनाने लगते हैं। इस वीडियो को शख्स ने शेयर कर लिखा, ‘हनुमान जी आदिपुरुष देख रहे हैं।’

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'यह क्या हो गया। गजब ही हो रहा है।' दूसरे ने लिखा, 'लग रहा है हनुमान जी खुद इस फिल्म को देखने आए हैं।' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह मेकर्स द्वारा किया गया प्रमोशनल स्टंट भी हो सकता है।

ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष 'भारतीय महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts