Housefull 5 पहुंची 200 CR की दहलीज पर, हिट है या फ्लॉप क्यों इतना सस्पेंस

Published : Jun 13, 2025, 01:23 PM IST

हाउसफुल 5 ने ₹200 करोड़ के आंकड़े से बस कुछ ही दूर है।  लेकिन क्या ये वाकई हिट है ? भारी बजट और मिले-जुले रिव्यू के बीच, फिल्म की असली कामयाबी पर सवाल बने हुए हैं।

PREV
110

हाउसफुल 5 ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ के करीब की कमाई की हो, लेकिन क्या ये मूवी सुपरहिट हो चुकी है। इसको लेकर क्रिटिक्स के कई मत है। यहां हम इस पर विश्लेषण करेंगे की क्या वाकई में इतनी कमाई फिल्म मेकर को सेटिसफाई करने वाली है।

210

अक्षय कुमार की लीड रोल वाली कॉमेडी हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और अपने पहले हफ़्ते में ग्लोबल लेवल पर 200 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मिला जुला रिव्यू मिला है।

310

हाउसफुल 5 में एक्ट्रेस को शोपीस के तौर पर पेश करने का आरोप लगा है। वहीं तरुण मनसुखानी ने इसे डिफेंड करते हुए कहा कि लोग फिल्म देखने जा रहे हैं, इसका मतलब है कि उन्हें मूवी पसंद आ रही है।

410

अब जब हाउसफुल 5 ने रिलीज का एक हफ्ता पूरा कर लिया है तो इसके हिट, सुपरहिट या फिर ऐवेरज रहने का मुद्दा गरमा रहा है। दरअसल इसका भारी भरकम बजट इसके हिट होने पर संदेह पैदा कर रहा है।

510

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सात दिनों में भारत में ₹127 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, वहीं मूवी ने ₹152 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन किया है। यह इस साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म है।

610

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने विदेशों से अनुमानित $5 मिलियन (₹42 करोड़) की कमाई की है। दुनिया भर में अक्षय की इस मूवी की कुल कमाई ₹195 करोड़ से ज़्यादा हो गई है। मेकर की उम्मीद के मुताबिक शुक्रवार को मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

710

हाउसफुल 5 में अक्षय के अलावा 34 दूसरे एक्टर हैं, जिनमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़ और जैकलीन फ़र्नांडीज़ जैसे बड़े स्टार शामिल हैं।

810

 लग्जरी क्रूज़ पर फ़िल्म की शूटिंग हुई है। इस वजह से मूवी की लागत इसे भारत में बनी सबसे महंगी कॉमेडी फ़िल्म बनाती है। फिल्म का बजट कथित तौर पर 240 करोड़ रुपये है।

910

हाउसफुल 5 को अपने नेट कलेक्शन में 240 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा या वर्ल्ड वाइड कम से कम 300 करोड़ रुपये तो कमाना ही होंगे, तब ये फिल्म प्रॉफिट में मानी जाएगी।

1010

हाउसफुल ने डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बेचकर अपनी लागत का काफी बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है। बावजूद इसकी सफलता का पैमाना थिएटर में होने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही है।

Read more Photos on

Recommended Stories